कलेक्टर,अपर कलेक्टर और एसपी ने गणतंत्र दिवस की अंतिम तैयारियां का किया निरीक्षण
शैलेश सेंगर @ दंतेवाड़ा / दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में स्थित शासकीय हाईस्कूल मैदान में मनाई जाने वाली गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होनी वाली जिला स्तरीय समारोह के फाइनल रिहर्सल सुबह 9 बजे आयोजित की गई।
जिसमें कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया।
कलेक्टर की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप से तय किया गया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर पूर्व वर्षो की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही झांकी का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
कलेक्टर ने मुख्य समारोह हेतु की जा रही तैयारियों का भी जायजा लेते हुए समारोह को गरिमामय से आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसडीएम जयंत नाहटा, एडीशनल एसपी आर.के.बर्मन, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर हिमाचल साहू सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
BALOD: एक माह पूर्व खरीदा ट्रक चोरी, चोरों ने 6 टायर चोरी कर 13 किलोमीटर दूर जंगल छोड़ा ट्रक।
BALOD: तृप्ति को मिला संजय मंजू बैस का साथ, पूरी पढ़ाई खर्चा उठाने का लिया जिम्मा ।
CG: बालोद जिले में कोदो की खेती का बढ़ता रुझान: कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान हो रहे प्रेरित।