नक्सलियों के स्मारक को किया गया जमीदोंज, गश्त सर्चिंग के दौरान डीआरजी और बस्तर फ़ाईटर्स की टीम द्वारा की गई कार्यवाही

नक्सलियों के स्मारक को किया गया जमीदोंज, गश्त सर्चिंग के दौरान डीआरजी और बस्तर फ़ाईटर्स की टीम द्वारा की गई कार्यवाही

 

 

शैलेश सेंगर (बिट्टू)/दंतेवाड़ा/ नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है ।इसी तारतम्य में डीआरजी और बस्तर फ़ाईटर्स के जवानों द्वारा लगातार नक्सल गश्त सर्चिंग किया जा रहा है।दिनांक 20 जनवरी को थाना अरनपुर क्षेत्र में गश्त सर्चिंग के दौरान डीआरजी और बस्तर फ़ाईटर्स की टीम को ग्राम पोरदेम के पास एक कंक्रीट सीमेंट का बना हुआ स्मारक दिखायी दिया जिसे माओवादियों द्वारा मलांगेर एरिया कमिटी के एलजीएस कमांडर लोकेश के नाम पर बनाया गया था। टीम दंतेवाड़ा द्वारा उक्त स्मारक को ध्वस्त किया गया।

 

इसके बाद टीम द्वारा ग्रामीणों से मिलकर चर्चा की गई जिसमें भटके हुए नक्सलियों के लिये शासन द्वारा लोन वर्राटू अभियान के तहत अपील की गई कि हिंसा और प्रतिरोध का रास्ता छोड़ कर शांति की राह चुनें और समाज की मुख्यधारा में जुड़े और शासन की जनहित योजनाओं का लाभ उठायें।

Nbcindia24

You may have missed