शासन की योजनाओं को कमारों तक पहुंचाने, कलेक्टर ने दुगली में लगाई चौपाल

शासन की योजनाओं को कमारों तक पहुंचाने, कलेक्टर ने दुगली में लगाई चौपाल

 

 

धर्मेंद्र यादव/ धमतरी / शासन की योजनाओं से विशेष पिछडी जनजाति कमार को लाभान्वित करने के उद्देश्य से कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज नगरी विकासखण्ड के ग्राम दुगली में चौपाल लगाईं। इस अवसर पर उन्होंने कहा की शासन की मंशानुरूप सरकारी योजनाओं को आप लोगो तक पहुंचाने के लिए आज जिला प्रशासन आपके गांव आया है। समाज के लोग संगठित होकर इन योजनाओं का लाभ उठाये। इसके पहले कमार समाज प्रमुखो ने कलेक्टर गाँधी का पारम्परिक स्वागत किया और कमारी बोले में स्वागत गीत गाया गया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रवि साहू, एसडीएम नगरी गीता रायस्त, कुरूद सोनाल डेविड, एसडीएम धमतरी डॉ.विभोर अग्रवाल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ रेशमा खान, सीईओ जनपद पंचायत नगरी आईएन पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी जगरानी एक्का एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

इस अवसर पर कलेक्टर गाँधी ने कमार समाज के प्रमुखों से कहा की केन्द्र सरकार द्वारा विशेष पिछडी जनजाति के लोगो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना की शुरुवात की गई है, जिसमे मुख्यतः 13 विभाग की योजनाओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी कमार परिवारों को आवास दिया जायेगा, आवास कैसा होगा, इसका निर्धारण आप करेंगे। इस दौरान कलेक्टर ने इन योजनाओं के क्रियान्वयन और कमारों की आजीविका में वृद्धि हेतु समाज प्रमुखों से सुझाव भी मांगे। उन्होंने गाँव में आंगनबाड़ी, बिजली, सड़क, नलजल योजना की स्थिति की जानकारी देने कहा।

 

कलेक्टर गांधी ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, आवास, सडक़, मोबाईल मेडिकल यूनिट, बैंकिंग सेवा, आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोषण, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता, खेती-किसानी तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास सहित महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा, जिससे आप जुड़ें तथा अपना और समाज का विकास करें।

 

प्रदेश अध्यक्ष कमार समाज रमेश धनुरधारी ने कहा की कमार समाज का विकास नहीं होने का प्रमुख कारण है, अज्ञानता। लेकिन अब हमारी सोच बादल रही है हम भी देश के विकास में सहभागी बनना चाहते हैँ। उन्होंने कहा की सरकार हमारे बारे में सोच रही है, जिसके कारण आज जिले के सभी अधिकारी हमारे गांव आकर हमें शासन की योजनाओं की जानकारी दे रहे है। हम सभी शासन को योजनाओं का लाभ लेंगे और इस काम में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने समाज के सामाजिक, धार्मिक, रहन-सहन, खान-पान आदि रीति-रिवाज की विस्तृत जानकारी दी।

 

जिलाध्यक्ष कमार समाज बुधलाल नेताम ने कहा की शासन स्तर से जो कमार समाज के लिए प्रयास किया जा रहा है, वह सराहनी है। निश्चित रूप से इन योजनाओं का लाभ लेकर हमारे जीवन में बदलाव आएगा। आवास मिलने से जहां हमें रहने के लिए घर मिलेगा। वहीं अन्य योजनाओं का लाभ लेकर हम हमारे जीवन स्तर को ऊंचा उठा पाएंगे।

 

कलेक्टर नम्रता गांधी ने कमार जनजाति वर्ग के पदाधिकारियो के साथ किया भोजन 

 

कलेक्टर नम्रता गांधी आज दुगली पहुंचकर चौपाल लगाईं। इस अवसर पर कमार जनजाति वर्ग के पदाधिकारियों और समाज प्रमुखो ने कलेक्टर के साथ बैठकर भोजन किया। भोजन के दौरान कलेक्टर ने कमार समाज के लिए और क्या बेहतर किया जा सकता हैँ, इस पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आगामी 15 जनवरी को नगरी में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियो के सम्बन्ध में भी चर्चा की और जरुरी सुझाव मांगे। इसके साथ ही शासन की योजनाओं को कमार जनजाति वर्ग के लोगों तक पहुंचाने के लिए शिक्षित विद्यार्थियों को भी जोड़ने की बात कही।

Nbcindia24