विधायक अजय चंद्राकर ने राष्ट्रीय सामान्य दस्तावेज पंजीकरण प्रणाली (एनजीडीआरएस) वेबसाइट के माध्यम से पंजीयन का किया शुभारम्भ

विधायक अजय चंद्राकर ने राष्ट्रीय सामान्य दस्तावेज पंजीकरण प्रणाली (एनजीडीआरएस) वेबसाइट के माध्यम से पंजीयन का किया शुभारम्भ

 

 

धर्मेंद्र यादव / धमतरी/ कुरुद विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने आज राष्ट्रीय सामान्य दस्तावेज पंजीकरण प्रणाली (एन जी डी आर एस) वेबसाइट के माध्यम से जमीन के पंजीयन का शुभारम्भ आज कुरुद, उपपंजीयक कार्यालय से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की एनजीडीआरएस प्रणाली का उपयोग करने से जिलेवासियों की ज़मीन की रजिस्ट्री करवाने मे सुविधा मिलेगी, वही रजिस्ट्री हेतु आने वाले लोगो को आवश्यक दस्तावेजों के प्रोसेसिंग मे समय की भी बचत होगी। विधायक श्री चंद्राकर ने कहा की ऑनलाइन रजिस्ट्री के सम्बन्ध में कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाये।

उन्होंने इस कार्य को पूरी गंभीरता, पारदर्शिता और सुरक्षित ढंग से करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर नम्रता गाँधी, एस डी एम कुरुद सोनाल डेविड, पंजीयक सोनाली बोरडे, जिला सूचना अधिकारी उपेन्द्र चंदेल, जिला खाद्य अधिकारी बसंत कोर्राम, उप पंजीयक कफील अहमद खान के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed