घर वापस आईये अभियान अंतर्गत 01 माओवादी ने किया आत्मसमर्पण,समर्पित माओवादी भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत बेचपाल पंचायत में सक्रिय था
शैलेश सेंगर / दंतेवाड़ा/ नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति‘‘ के प्रचार-प्रसार एवं दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये अभियान) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर भैरमगढ़ एरिया कमेटी का प्रतिबंधित नक्सली संगठन में बेचापाल पंचायत मिलिषिया डिप्टी कमाण्डर निलेष वंजाम पिता स्व0 डुम्मा वंजाम उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी तामोड़ी स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुुर ने बुधवार को डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण कराने में आरएफटी दन्तेवाड़ा का विषेष योगदान रहा।
आत्मसमर्पित माओवादी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा।लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 167 ईनामी माओवादी सहित कुल 655 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
More Stories
BALOD: मदद के नाम पर 4 लाख 66 हजार की धोखाधड़ी, पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज।
CG: अजीबोगरीब मामला,आरक्षक SP बन करोड़ों की साइबर ठगी को दिया अंजाम !
खेती में तकनीकी नवाचार से समृद्धि: नवागढ़ के किसान संतोष साहू बने प्रेरणा स्रोत,पैडी ट्रांसप्लांटर ने आसान की रोपाई, प्रति एकड़ 7 हजार की जगह 400 रूपए में हुआ काम