Nbcindia24/ बिलासपुर जिले के सोन लोहर्सि जिला सहकारी मर्यादित बैंक के अंदर सुरक्षा गार्ड की फांसी के फंदे में लटकते शव मिलने से सनसनी फैल गई. बदला जा रहा है कि पिछले 8 वर्षों से मृतक बैंक में गार्ड के पद पर पदस्थ था. मृतक का नाम सन्तनु साहू बदला जा रहा है. गार्ड की लटकते शव को देख इसकी सूचना 102 व पचपेड़ी थाना को कर दी गई है. बहरहाल यह पूरा मामला हत्या है या आत्महत्या पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पायेगा.
Nbcindia24
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।