Nbcindia24/ बिलासपुर जिले के सोन लोहर्सि जिला सहकारी मर्यादित बैंक के अंदर सुरक्षा गार्ड की फांसी के फंदे में लटकते शव मिलने से सनसनी फैल गई. बदला जा रहा है कि पिछले 8 वर्षों से मृतक बैंक में गार्ड के पद पर पदस्थ था. मृतक का नाम सन्तनु साहू बदला जा रहा है. गार्ड की लटकते शव को देख इसकी सूचना 102 व पचपेड़ी थाना को कर दी गई है. बहरहाल यह पूरा मामला हत्या है या आत्महत्या पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पायेगा.
Nbcindia24

