साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन में 500 से भी अधिक युवक युवतियों ने उपस्थित होकर अपने परिचय दिया, 12 विधायको के आलावा तोरण मिलाप का किया गया सम्मान 

साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन में 500 से भी अधिक युवक युवतियों ने उपस्थित होकर अपने परिचय दिया, 12 विधायको के आलावा तोरण मिलाप का किया गया सम्मान 

 

धर्मेंद्र यादव/ धमतरी / जिला साहू संघ धमतरी द्वारा 24 दिसंबर को धमतरी के कृषि उपज मंडी में युवक युवती परिचय सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर शगुन पत्रिका का विमोचन किया गया वहीं कार्यक्रम में दूर-दूर से 500 से भी अधिक युवक युवतियों ने उपस्थित होकर अपना परिचय दिया ।

 

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के साहू समाज के विधायक ओंकार साहू धमतरी, दलेश्वर साहू डोंगरगांव, ईश्वर साहू साजा, बालेश्वर साहू जै जै पुर इंद्र साव भाटापारा संदीप साहू कसडोल, मोती राम साहू रायपुर ग्रामीण, रोहित साहू राजिम, दीपेश साहू बेमेतरा, भोलाराम साहू खुज्जी ,सहित डिप्टी सीएम अरुण साव का सम्मान समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा किया गया ।वहीं चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय बवासीर विशेषज्ञ तोरण मिलाप जी देवकर बेमेतरा से पहुंचे थे। जिनका भी श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया ।

बता दें तोरण मिलाप नाम के बवासीर विशेषज्ञ के द्वारा 2006 से लेकर 2023 के बीच छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में 19000 से भी अधिक बवासीर व हाइड्रोसील के मरीजों का 100 प्रतिशत निःशुल्क आयुर्वेदिक जड़ी बूटी व खुद के बनाये हुए मलहम से इलाज कर चुके हैं। इस सम्मान समारोह व युवक युवती परिचय सम्मेलन के अवसर पर बवासीर विशेषज्ञ तोरण मिलाप ने साहू समाज के उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुए बताया कि आगामी 5 जनवरी से 8 जनवरी तक कांकेर के आमापारा स्कूल के सामने बवासीर व हाइड्रोसील के मरीजों का निशुल्क इलाज किया जाएगा।

 

जिसमें छत्तीसगढ़ के निवासी कुर्मी ,कलार, साहू, यादव ,देवांगन, विश्वकर्मा, निषाद, सतनामी ,राजपूत 1282 ,मानिकपुरी सहित सभी समाज के महिला पुरुष निःशुल्क इलाज करवा सकते हैं। बवासीर विशेषज्ञ मरीजों से 1 रूपये भी नहीं लेंगे दूर से आने वाले मरीजों को असुविधा से बचने के लिए मोबाइल नंबर 83 190 21 258 पर संपर्क कर पंजीयन करा लेने की सलाह दी गई युवक युवती परिचय सम्मेलन ।

 

इस भव्य कार्यक्रम में पूर्व विधायक रंजना साहू, जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ,पूर्व विधायक कुरूद लेख राम साहू ,प्रदेश साहू संघ महामंत्री दया राम साहू, भागेश हिरवानी, देवनाथ साहू, लीलाराम साहू, नारद साहू ,मालक राम साहू ,यशवंत साहू, तोरण साहू, केकती साहू, अमरदीप साहू, शिवनारायण साहू,सहदेव साहू तेजराम साहू, मेवा लाल साहू, डॉ. भूपेंद्र साहू ,लक्ष्मण साहू, श्यामलाल साहू, मदन साहू ,नीलमणि साहू ,रोहित साहू, छन्नू राम साहू, महेश्वरी साहू ,डोमार सिंह साहू, हृदय राम साहू, पदुमलाल साहू, डीपेंद्र साहू,देवा साहू,मेवा लाल साहू,चंद्र कला साहू,देहूती साहू,पुर्णिमा साहू,यशोदा साहू,नोमिन साहू,निर्मला साहू ,गायत्री साहू,पवन गजपाल,उपेंद्र साहू, आदि उपस्थित थे इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन ,मां कर्मा आरती समाज के वरिष्ठ जनो के द्वारा किया गया।.

Nbcindia24

You may have missed