अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नगरी की नगर कार्यकारिणी की घोषणा ,सरस्वती शिशु मंदिर नगरी में संपन्न

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नगरी की नगर कार्यकारिणी की घोषणा, सरस्वती शिशु मंदिर नगरी में संपन्न

 

धर्मेंद्र यादव/धमतरी/ बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नगरी की नगर कार्यकारिणी की घोषणा सरस्वती शिशु मंदिर नगरी में संपन्न हुई जिसमें रूपेश साहू जी बने नगर मंत्री साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्राचार्य महोदय जी श्री प्रफुल चंद साहू जी को नगर अध्यक्ष के दायित्व के लिए नियुक्ति की गई, कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्यार्थी परिषद के जिला विद्यार्थी विस्तारक सोहेल कोसरे जी, प्रांत सविस्कार संयोजक आयुष दीवान जी, जिला संयोजक गजेंद्र जांगड़े जी, नगर के पूर्व नगर मंत्री निखिल नेताम जी, खिवराज सिंह बैस जी, व शाला एवं विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

 

उन्होंने नवीन कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए आगामी कार्यक्रम एवं परिषद की कार्य प्रणाली,अचार पद्धति जैसे विषयो को कार्यकर्ताओं को समझाया एवं उस पर कार्य करने के लिए उन्हें प्रेरित किया उन्होंने कार्यकर्ताओं को यह बताया कि जब राष्ट्र का विषय उठा है समाज का विषय उठा तब एक मात्र छात्र संगठन खड़ा हुआ है वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है यही कारण है कि आज विद्यार्थी परिषद की सदस्यता 50 लाख से भी अधिक है विद्यार्थी परिषद को 75 वर्ष हो गए और एक छात्र संगठन के लिए 75 वर्ष तक लगातार कार्य करना यह स्पष्ट दर्शाता है कि उसके विचार कितने स्पष्ट है उसके कार्यों में कितने कुशलता है आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कार्यरत नहीं है यही कारण है कि विद्यार्थी परिषद का लोहा समूचा विश्व मानता है, न्यू एजुकेशन पॉलिसी रही हो, या फिर धारा 370 को हटाने का विषय रहा हो चाहे कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगे झंडे का अपमान किया गया हो उसका विरोध करना,

 

चाहे जेएनयू जैसे बड़े विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे लगे हो उसके विरोध में राष्ट्रवाद की आवाज को बुलंद करना हो, या युवाओं को 18 साल की उम्र मतदान का अधिकार दिलाना हो,आज का छात्र आज का नागरिक है जैसे बहुत से कार्य विद्यार्थी परिषद ने किए हैं और आज भी विद्यार्थी परिषद अपने आयाम गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न कार्य कर रहा है थिंक इंडिया के माध्यम से राष्ट्रीय संस्थानों में युवाओं को देशभक्ति एवं स्वयं का उद्योग स्थापित करने एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसे कार्य करना हो एसएफएस के माध्यम से विद्यार्थियों की को निशुल्क पुस्तक दिलाना हो,निशुल्क कोचिंग पढ़ना हो जैसे विभिन्न कार्य विद्यार्थी परिषद अपने आयाम गतिविधियों के माध्यम से कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।

Nbcindia24

You may have missed