पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट ई/एम बस्तर जिला डिविजन द्वारा प्रियंका गांधी के लाल बाग सभा के दौरान हुवा कार्यो पर खर्च की जांच का आवेदन महीनों से पड़ा ठन्डे बस्ते पर आखिर क्यूँ – नरेन्द्र भवानी

पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट ई/एम बस्तर जिला डिविजन द्वारा प्रियंका गांधी के लाल बाग सभा के दौरान हुवा कार्यो पर खर्च की जांच का आवेदन महीनों से पड़ा ठन्डे बस्ते पर आखिर क्यूँ – नरेन्द्र भवानी

 

धर्मेंद्र यादव/ जगदलपुर/ 12 अप्रेल 2023 को कांग्रेस पार्टी लीडर प्रियंका गांधी के सभा मे हुवे खर्च पर पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट ई/एम बस्तर जिला डिविजन द्वारा कार्यो पर खर्च का सम्पूर्ण बिलिंग की जांच एवं जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने का किया था आवेदन जवाब आज तक नहीं क्यूँ – नरेन्द्र भवानी /आम आदमी पार्टी

 

मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 12 अप्रेल 2023 को कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी के बस्तर प्रवास मे रही एवं लाल बाग मैदान मे बहुत बड़े बड़े पंडाल एवं कई सारे कार्यो पर लाखों करोडो का खर्च हुवा ! जिसमे पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट ई/एम बस्तर जिला डिविजन द्वारा बहुत कार्यो पर लाखों का खर्च किया गया था। श्री भवानी ने कहा कार्यक्रम के दौरान हुवे बिजली सम्बंधित कार्य पर खर्च का बिलिंग अनुसार जिलाधिकारी बस्तर जिला से जांच हेतु और जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने का किया था आवेदन आज तक मामला पड़ा ठन्डे बस्ते पर क्यूँ और अगर जांच नहीं तो आरोप सही है।

 

भवानी ने कहा की सम्बंधित विभाग द्वारा किये गए कार्यो पर खर्च की सम्पूर्ण बिल की बारिकी से जांच किया जाए एवं कार्य किये ठेकेदारो की भी जांच कर, वह जांच रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए तो आज भी लाखों करोडो का भुगतान कितना सही सबके सामने आजाएगा।इसी विभाग मे हो रहे बहुत से भ्रष्टाचार का मामला हमारे पास है लगातार एक के बाद एक हर मामले मे आप जिम्मेदार अधिकारी तक जांच हेतु लाया जाएगा । इस मामले मे तत्काल जांच दल गठित कर लाल बाग मे हुवे प्रियंका गांधी के प्रोग्राम मे हुवे समस्त खर्च की बिलिंग देख बारिकी से प्रबलता से जांच किया जाए सच का सच और लूट का लूट आएगा सामने।

Nbcindia24

You may have missed