शिक्षक की कमी के कारण गणित विषय की पढ़ाई चार माह से ठप

शिक्षक की कमी के कारण गणित विषय की पढ़ाई चार माह से ठप

 

धर्मेंद्र यादव / धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ग्राम शंकरदाह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है,जहां शिक्षक के अवकाश में जाने से बच्चों की पढ़ाई में बाधा आ रही है,वही कक्षा 9वी से 12वीं तक के गणित विषय की पढ़ाई बूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है, पढ़ाई प्रभावित होने से पलकों को छात्रों के भविष्य को लेकर चिंता सताने लगा है,क्योंकि तीन माह बाद 10वी व 12 वी के बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं,

वहीं शिक्षक की मांग को लेकर ग्राम शंकरदाह के ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर जी आर मरकाम से मिलकर,जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन सौप कर शिक्षक की मांग की है, पलकों ने सप्ताह भर का अल्टीमेटम भी दिया है, अगर एक सप्ताह के भीतर शिक्षक की व्यवस्था नहीं होती है…तो स्कूल में तालाबंदी कर आंदोलन करने की चेतावनी पलकों ने दी है,

Nbcindia24

You may have missed