नक्सलियो के भेदभाव,अमानवीय, विचारधारा से तंग आकर 05 महिला सहित 20 नक्सालियो ने किया पुलिस के समक्ष किया समर्पण

नक्सलियो के भेदभाव,अमानवीय विचारधारा से तंग आकर 05 महिला सहित 20 नक्सालियो ने किया पुलिस के समक्ष किया समर्पण

धर्मेन्द्र सिंह / सुकमा / छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन निति “ एवम सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “पूना नर्कोमा अभियान “ नई सुबह ,नई शुरुवात से प्रभावित होकर नक्सलियो के अमानवीय , विचारधारा एवम उनके शोषण व् भेदभाव से तंग आकर 05 महिला सहित 20 नक्सलियो के द्वारा आज शनिवार को पुलिस अधीक्षक एवम अन्य पुलिस के बड़े अधिकारियो के समक्ष समर्पण किया है .सभी आत्समर्पित नक्सली जगरगुंडा थाना छेत्र में सक्रिय रहे है .नक्सलियो को समर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में थाना जगरगुंडा , चिंतलनार थाना ,जिला बल एवम सीआरपीएफ का विशेष प्रयास रहा है .  

देखे सूचि :-

Nbcindia24

You may have missed