ग्राम पंचायत गुल्लू में कांग्रेसी कार्यकर्त्ता ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर चलाया अभियान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शिव डहरिया के समर्थन में वोट डालने का किया निवेदन

ग्राम पंचायत गुल्लू में कांग्रेसी कार्यकर्त्ता ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर चलाया अभियान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शिव डहरिया के समर्थन में वोट डालने का किया निवेदन

कमलेश बाघमारे /आरंग/समोदा / प्रदेश में चुनाव का शंखनाद हो चुका है।प्रथम चरण का मतदान आज 7तारीख मंगलवार को जारी है तो वही दुसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को प्रदेश में होना हैं। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शिव डहरिया कांग्रेस प्रत्याशी का लगातार आरंग विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं.साथ हि कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने भी अपने अपने बूथ स्टार पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शिव डहरिया के पक्ष में मत का उपयोग करने की अपील कर रहे है .

सोमवार को ग्राम गुल्लू में भी कांग्रेसी कार्यकर्त्ता ने मुख्या सड़क मार्ग के दुकानों एवम घरो में जाकर जनसंपर्क का अभियान चला कर पार्टी के पक्ष में वोट डालने का निवेदन किए और कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के बारे में जोर शोर से प्रचार प्रसार किया गया ।गाव के सभी वर्ग के मतदाताओं ने भी आने वाले विधानसभा चुनाव का भरपूर समर्थन करने का वादा किया।

इस जनसंपर्क कार्यक्रम में शेखर साहू युवा कांग्रेस महासचिव  जयंत लोधी , मिथलेश यादव, भानु प्रताप वर्मा(युवा कांग्रेस) सुरेश सोनवानी(बूथ अध्यक्ष), बबलू साहू , पुष्कर साहू ( बूथ अध्यक्ष),परमेश्वर साहू ( बूथ एजेंट)जनक यादव,जाहिर ढी ढी, तोमन धीवर, बीएलए परमानन चतुर्वेदी, बूथ प्रभारी, कोमल कोशले, चिंताराम तानडेकर, कृष्ण कुमार कुर्रे फगवा राम बारले,जीवन टंडन, अशोक घृतलाहरे, महेंद्र सोनवानी, सोहन ध्रुव, धीरज लोधी, लाल जी धीवर, देवराज लोधी ,किशोर साहू ,रमन साहू , जितेन्द पटेल, छोटू, संजय ध्रुव, कैलाश ध्रुव, करण ध्रुव एवम अन्य बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे।बता दे की आरंग विधानसभा से 11 प्रत्याशी इस बार मैदान में है जिनमे प्रमुख्य रूप से कांग्रेस से डॉ शिव डहरिया ,भाजपा से गुरु खुशवंत,आम आदमी पार्टी से परमानन्द जांगडे ,बहुजन समाज पार्टी से  संतोष मारकंडे एवम अन्य प्रात्साहि शामिल है .

 

Nbcindia24

You may have missed