विधानसभा निर्वाचन-2023-मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ हायर सेकेंडरी स्कूल में,मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को दी जा रही है बारीकी से जानकारी

विधानसभा निर्वाचन-2023-मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ हायर सेकेंडरी स्कूल में,मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा मतदान दलों को दी जा रही है बारीकी से जानकारी

 

शैलेश सेंगर (बिट्टू) दंतेवाड़ा / सोमवार को जिला मुख्यालय के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। 30 से 1 नवम्बर तक चलने वाले इस द्वितीय चरण का प्रशिक्षण में पीठासीन तथा सेक्टर अधिकारियों, मतदान दल के कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया के बारीकियों, ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट हैंड्स आन, मतदान प्रक्रिया के पूर्व की तैयारी, मॉकपोल, मॉकपोल के पश्चात सीआरसी अर्थात क्लोज, रिजल्ट एवं क्लीयर की प्रक्रिया तथा मतदान प्रक्रिया सम्पादन और मतदान समाप्ति के बाद ईव्हीएम को क्लोज करना एवं सीलिंग प्रक्रिया, विभिन्न प्रपत्रों को परिपूरित करना, मतपत्र लेखा, परिनियत एवं अपरिनियत लिफाफों को भरे जाने सम्बन्धी के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया जा रहा है।

इस दौरान सभी सेक्टर ऑफिसर्स और मतदान दलों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण स्थल में ही ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट हैंड्स आन का अभ्यास भी कराया गया। इस मौके पर उपस्थित अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे ने बताया कि इस 3 दिवसीय द्वितीय चरण के प्रशिक्षण सत्र में कटेकल्याण, कुआकोंडा, गीदम और दन्तेवाड़ा के 470 पीठासीन एवं मतदान दल के कर्मचारी प्रशिक्षण ले रहे है। इसके अलावा तृतीय प्रशिक्षण सामग्री वितरण की तिथि में कराया जायेगा।

Nbcindia24

You may have missed