महापर्व पर महानदी उद्गम स्थल सोलह पाली फरसिया मां महामाई के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता

महापर्व पर महानदी उद्गम स्थल सोलह पाली फरसिया मां महामाई के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता

 

धर्मेंद्र यादव / धमतरी/ शारदीय नवरात्र के महापर्व पर महानदी उद्गम स्थल यूसोलह पाली फरसिया मां महामाई के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मां महामाई का यह मंदिर नगरी से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां श्रद्धालु महामाई के मंदिर फरसियां जहां पर पतित पावनी पाप मोचनी चित्रोत्पाला गंगा महानदी का उद्गम स्थल है साथ ही महानंद बाबा की तपोस्थली है। महामाई मंदिर में अपनी मनोकामना पूर्ण करने हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं।

इस मंदिर में मां महामाई स्वयं आदिकाल से अटूट शक्तियों से लोगो को मनोकामना पूर्ण करते आ रही है।बता दें मां महामाई के मंदिर में भक्तो के द्वारा 525 तेल के भक्ति दीप और 57 घी के भक्ति दीप कुल 582 दीप प्रज्वलित किए गए हैं।

बता दें महामाई के मंदिर में दिनांक 22/10/2023 को दोपहर 1 बजे अष्टमी हवन पूर्णाहुति एवम नवकन्या भोज का कार्यक्रम रखा गया जिसमे नवकन्याओ की पूजा अर्चना कर विधि विधान से भोज प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया और 23/10/2023 को प्रात: चार बजे कलश विसर्जन और विदाई का कार्यक्रम रखा गया है।

Nbcindia24

You may have missed