अवैध शराब परिवहन पर थाना गीदम की बड़ी कार्यवाही,बड़ी तादाद में अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ाया युवक
दंतेवाड़ा / गुलशन तेलाम / आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु नाकेबंदी कर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को मुखबीर सूचना के आधार पर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन कर रहे दिनेश अटामी पिता बुधराम अटामी उम्र 33 वर्ष साकिन कासोली कैम्प-01 थाना गीदम जिला दन्तेवाड़ा छ0ग0 को हारम चौक के पास पकड़ा गया।
जिसके कब्जे से 01 बोतल पार्टी स्पेशल अंग्रेजी शराब, 11 नग सिम्बा अंग्रेजी बियर बोतल, 24 नग सिम्बा केन बियर अंग्रेजी शराब किमती 7,420/-रूपये बरामद किया एवं आरोपी दिनेश अटामी के विरूद्ध थाना गीदम में अपराध क्रमांक 151/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में उनि. संजय यादव, उनि. निर्मल वर्मा, उनि. कैलाश साहू, प्र0आर0 केशव नाग, विरेन्द्र नाग, आर0 मनोज नेगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग @ साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने खुद का गला रेता,पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत नाजुक
महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, कहा – शहीदों के परिवारों और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक फैसला
तेलंगाना के करीमनगर जिले के दलित नेता तिरुपति उर्फ देवजी को संगठन ने नया मुख्य सचिव बनाया,हिड़मा को बढ़ाकर दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का बनाया गया इंचार्ज