अवैध शराब परिवहन पर थाना गीदम की बड़ी कार्यवाही,बड़ी तादाद में अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ाया युवक
दंतेवाड़ा / गुलशन तेलाम / आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु नाकेबंदी कर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को मुखबीर सूचना के आधार पर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन कर रहे दिनेश अटामी पिता बुधराम अटामी उम्र 33 वर्ष साकिन कासोली कैम्प-01 थाना गीदम जिला दन्तेवाड़ा छ0ग0 को हारम चौक के पास पकड़ा गया।
जिसके कब्जे से 01 बोतल पार्टी स्पेशल अंग्रेजी शराब, 11 नग सिम्बा अंग्रेजी बियर बोतल, 24 नग सिम्बा केन बियर अंग्रेजी शराब किमती 7,420/-रूपये बरामद किया एवं आरोपी दिनेश अटामी के विरूद्ध थाना गीदम में अपराध क्रमांक 151/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में उनि. संजय यादव, उनि. निर्मल वर्मा, उनि. कैलाश साहू, प्र0आर0 केशव नाग, विरेन्द्र नाग, आर0 मनोज नेगी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका