दुर्गा विसर्जन के दौरान शहर के सिहावा चौक से लेकर अम्बेडकर चौक तक बड़ी एवं भारी वाहनों का प्रवेश निषेध

दुर्गा  विसर्जन के दौरान शहर के सिहावा चौक से लेकर अम्बेडकर चौक तक बड़ी एवं भारी वाहनों का प्रवेश निषेध,सदर मार्ग घड़ी चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक छोटी बड़ी चारपहिया सभी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

 

धर्मेंद्र यादव/ धमतरी/ धमतरी में दुर्गा विसर्जन के दौरान शहर में सुगम एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनाने हेतु शहर के अंदर सिहावा चौक से लेकर अम्बेडकर चौक तक बड़ी वाहनों को दिनांक 23.09.2023 से 24.09.2023 तक प्रवेश निषेध किया गया है,जिसके तहत जगदलपुर की ओर से आने वाली सभी भारी एवं चारपहिया वाहन श्यामतराई बायपास से होकर रायपुर की ओर जायेगं, सिहावा बोरई की ओर जाने वाले वाहन श्यामतराई बायपास से अर्जुनी मोड़, सिहावा चौक नहर नाका होकर जायेगें।

इसी प्रकार नगरी सिहावा की ओर के रायपुर जाने वाले वाहन नहर नाका सिहावा चौक अर्जुनी मोड़ होकर जायेगें एवं जगदलपुर की ओर जाने वाले वाहन सिहावा चौक,अर्जुनी मोड़ संबलपुर बायपास से होकर जगदलपुर की ओर जायेगें।

 

दुर्गा विसर्जन झांकी के दौरान घड़ी चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक सभी तीन पहिया, चारपहिया वाहन पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

 

प्रतिबंध के दौरान आमातालाब से ईतवारी बाजार रामसागर पारा शिव चौक से रिसाईपारा होकर मुख्य नेशनल हाईवे रत्नाबांधा चौक जायेगें।

 

यातायात पुलिस आमजन एवं वाहन चालकों से अपील करती है, कि दिये गये रूट चार्ट मुताबिक यात्रा कर असुविधा से बचे, साथ ही दुर्गा उत्सव समितियों से अपील करती है, कि जिले में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगा हुआ है। आदर्श आचार सहिता का पालन करते हुए दुर्गा उत्सव समितियों को डीजे धुमाल बजाने का अनुविभागीय अधिकारी (राज.) से अनुमति प्राप्त करें, अन्यथा बिना अनुमति के डीजे धुमाल बजाने वाले समितियों पर कार्यवाही की जावेगी, डीजे के ध्वनि वातावरण का मानक समय-सीमा 10 DBA 75 DBA से अधिक नहीं होना चाहिए अधिक होने पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर जाने वाले लोग रोड के एक ही किनारे पर जाएंगें सभी दुर्गा उत्सव समिति विसर्जन के दौरान वॉलेंटियर्स नियुक्त करेंगें, जिनके द्वारा विसर्जन में जाने वाले लोगों को रोड के किनारे करने व विपरीत दिशा से आ रही वाहनों को जाने का कार्य करेगें, कोई भी दुर्गा उत्सव समिति रात्रि 10:00 बजे के बाद विसर्जन के लिए नही जायेगे. सभी दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन हेतु रूद्री डेम में विसर्जन कुंड बनाया गया है, रूद्री डेम ही विसर्जन करेगें गंगरेल डेम आमापारा (बनियातालाब) आमातालाब में विसर्जन नही करेगें।

 

प्रशासन द्वारा निर्धारित किये गये दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु ले जाने मार्ग का किसी भी परिस्थिति में परिवर्तन नही करेगें, विसर्जन के दौरान अप्रिय स्थिति निर्मित होने पर तत्काल ड्यूटी में कार्यरत पुलिस अधिकारियों को सूचित करें एवं कंट्रोल रूम धमतरी के मो. नं. 94791-92299 में सूचना देगें।

Nbcindia24

You may have missed