नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर फेंके पर्चे,पर्चे में विधानसभा चुनाव बहिस्कार के लिखे है नारे
कांकरे / दिनेश नथानी / अंतागढ़ विधानसभा के कडमे, मनेगांव, जिरामतराई गांव के पास नक्सलियो ने चुनाव बहिस्कार के नारे वाले बैनर पोस्टर लगाये है .
इस बैनर पोस्टर में नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार करने की अपील की है साथ हि वोट मांगने वाले राजनीतिक पार्टियों को मार भगाने और विरोध करने नारे वाले बैनर लगा कर जनता से अपील की इसके इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी को मार भागने व कांग्रेस को जन विरोधी बताया गया है.यह पूरा मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है .बरहाल पुलिस ने बैनर पोस्टर को निकल कर जप्त कर लिया है .
Nbcindia24
More Stories
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी