नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर फेंके पर्चे,पर्चे में विधानसभा चुनाव बहिस्कार के लिखे है नारे
कांकरे / दिनेश नथानी / अंतागढ़ विधानसभा के कडमे, मनेगांव, जिरामतराई गांव के पास नक्सलियो ने चुनाव बहिस्कार के नारे वाले बैनर पोस्टर लगाये है .
इस बैनर पोस्टर में नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार करने की अपील की है साथ हि वोट मांगने वाले राजनीतिक पार्टियों को मार भगाने और विरोध करने नारे वाले बैनर लगा कर जनता से अपील की इसके इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी को मार भागने व कांग्रेस को जन विरोधी बताया गया है.यह पूरा मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है .बरहाल पुलिस ने बैनर पोस्टर को निकल कर जप्त कर लिया है .
Nbcindia24
More Stories
देशी अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने वार्ड की महिला पुरुष अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे
गरियाबंद ब्रेकिंग @पाण्डुका रेंज मे खूंखार बाघ की दस्तक.बाघ की दस्तक से पुरे क्षेत्र मे सन्नाटा.वन विभाग से मिली जानकारी,वन विभाग ने दर्जनों गांव मे बिग हाई अलर्ट किया जारी
भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में नाले में बहकर युवक की हुई मौत