नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर फेंके पर्चे,पर्चे में विधानसभा चुनाव बहिस्कार के लिखे है नारे 

नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर फेंके पर्चे,पर्चे में विधानसभा चुनाव बहिस्कार के लिखे है नारे 

 

कांकरे / दिनेश नथानी / अंतागढ़ विधानसभा के कडमे, मनेगांव, जिरामतराई गांव के पास नक्सलियो ने चुनाव बहिस्कार के नारे वाले  बैनर पोस्टर लगाये है .

इस बैनर पोस्टर में नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार करने की अपील की है  साथ हि वोट मांगने वाले राजनीतिक पार्टियों को मार भगाने और विरोध करने नारे वाले बैनर लगा कर जनता से अपील की इसके इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी को मार भागने व कांग्रेस को जन विरोधी बताया गया है.यह पूरा मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है .बरहाल पुलिस ने बैनर पोस्टर को निकल कर जप्त कर लिया है .

Nbcindia24

You may have missed