दिनेश नथानी जिला कांकेर/ दुर्गुकोन्दल में पुलिसअधीक्षक कांकेर के निर्दशानुसार एवम् अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत पैकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनीष कुमार नेताम के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक दाऊलाल भट्ट एवं जय मोहन पदमाकर प्र .आर नोहरू राम नेताम के द्वारा शराब का अवैध रूप से परिवहन करते आरोपी 1. लालजी नरेटी पिता चन्दर सिंह नरेटी उम्र 36 वर्ष, 2. बिरेन्द्र नेताम पिता सान्ता नेताम उम्र 27 वर्ष साकिनान कोटपारा सम्बलपुर थाना भानुप्रतापपुर के कब्जे से 20 पौवा cg fine vishky ब्रान्ड का अंग्रेजी शराब एवं 500 रुपये नगद जप्ती किया है पकड़ाये गए आरोपियों के खिलाफ 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
Nbcindia24
More Stories
धमतरी बिग ब्रेकिंग @ नगरी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें दामाद ने सास की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया
राजधानी रायपुर में बड़े आंदोलन में शामिल होने जा रही मितानिनों को गरियाबंद के अलग अलग जगहों में पुलिस ने रोका
CG: फिर सड़क हादसे में गौवंश की हुई मौत, जिम्मेदार कौन…