बस और XUV कार में हुई जबरदस्त भिडंत,एक व्यक्ति की चले गयी जान

बस और xuv कार में हुई जबरदस्त भिडंत,एक व्यक्ति की चले गयी जान 

कोंडागांव /केशकाल /विजय साहू /एक बार फिर नेशनल हाईवे में तेज़ रफ़्तार की कहर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है .नरेश ट्रेवल्स बस और महिद्रा एक्सयूवी कार की जबरदस्त टक्कर हुई जिसमे एक्सयूवी कार चालक की मौके पर हि मौत हो गयी है .घटना शुक्रवार के बीती रात की बताई जा रही है . 

टक्कर इत्तनी जबरदस्त थी की कार चालक ,कार में फस गया था .स्थानिय लोगो की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुच शव को कार से बाहर निकाल पोस्ट मार्टम के लिए केशकाल अस्पताल भेजा गया है .पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर उसके  खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही कर रही है. . .

Nbcindia24

You may have missed