भारत में है एक ऐसा अद्भुत मंदिर ,जहा किसी भी प्रकार के मरीजो का ‘डाक्टर-हनुमान’ करते है इलाज :-विशेष खबर

भारत में है एक ऐसा अद्भुत मंदिर ,जहा किसी भी प्रकार के मरीजो का ‘डाक्टर-हनुमान’ करते है इलाज

छत्तीसगढ़/ मध्यप्रदेश/डेस्क न्यूज़ से/ क्या आपको पता है की भारत मे एक ऐसा मंदिर है जहा बीमार आदमी मंदिर मे जाये तो उसकी बीमारी दूर हो जाती है . जी हां …….ये बात सच है…… हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेह्गाँव मार्ग स्थित “डाक्टर हनुमान जी ” के प्रसिद्ध मंदिर के बारे मे . आपको जानकर आश्चर्य होगा की इस मंदिर मे कैंसर के मरीज भी अपना इलाज करवाने आते है और मान्यता के अनुसार यहाँ एक हजार से ज्यादा भक्त अपनी जानलेवा बीमारीयो का इलाज कराने आते है.

आपको बता दे की ऐसी मान्यता है की इस मंदिर मे हनुमान जी स्वयं अपने एक भक्त का इलाज करने डाक्टर बनकर आये थे हनुमान जी जिसका इलाज करने आये थे वह एक साधू था एसा कहा जाता है की  लम्बे समय से उस साधू को कैंसर था . हनुमान जी ने गर्दन मे आला डाल कर चेक किये थे उनके स्पर्श से साधू पूरी तरह से स्वस्थ हो गए थे , एसा कहा जाता है की हनुमान जी की भभूत सबसे कारगर है मंदिर के पांच परिक्रमा पूरी करने पर बीमारी ठीक हो जाती है . हनुमान जी की मूर्ति यहां 1532 में एक पीपल के पेड़ के गर्भ से निकली थी, जिसे सबसे पहले मिते नामक सिद्ध संत ने स्थापित कराया था। चिकित्सक हनुमान जी का चमत्कारिक स्वरूप यहां लगभग 100 साल पहले लोगों को दिखाई दिया था , जब गांव में महामारी फैली और मूर्ति को चढ़ने वाले चोले का टीका धारण करने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ होने लगा था तभी से यहां हनुमान जयंती, गुरू पूर्णिमा एवं अन्य महत्वपूर्ण त्यौहारों के अलावा प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार हजारों श्रद्धालु एकत्रित होते हैं और पूजा अर्चना करते है .

 

Nbcindia24

You may have missed