अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ आज पूरे देश में एक दिवसीय हड़ताल
धमतरी/ धर्मेंद्र यादव / अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ आज पूरे देश में एक दिवसीय हड़ताल पर हैं,,,,वहीं धमतरी जिले के नगरी में भी डाककर्मियों द्वारा काफी संख्या में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल किया गया है।
जिसमे डाककर्मियो द्वारा नियमितीकरण,वेतन वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर नगरी मुख्य डाक घर के सामने एक दिवसीय हड़ताल किया गया है…इस दौरान डाक सेवकों ने बताया कि नियमितीकरण सहित प्रमुख कई मांगे है,,,,डाककर्मियों ने बताया कि केंद्र सरकार उनकी मांगो को जल्द ही पुरा नहीं करती है तो आगामी दिसंबर में बड़ी संख्या में डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिये बाध्य होंगे।
Nbcindia24
More Stories
CG: दंतेवाड़ा में नाव हादसा: एक युवक लापता, एक चट्टान में फंसा
CG: बालोद जिले में माँ सियादेवी मंदिर का झरना आकर्षण का केंद्र
CG: बलरामपुर रामानुजगंज शहर में कुत्ते का आतंक: 6 बच्चों समेत 8 लोग घायल