कलेक्टर ने व्यवहार प्ररिवर्तन द्वारा बच्चों को सुपोषित करने दिये निर्देश
कोण्डागांव / शुक्रवार को आंगनबाड़ियों को सशक्त कराने बच्चों को सुपोषित करने हेतु महिला बाल विकास विभाग के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी भी सम्मिलित हुए। जहां उन्होंने आदर्श आंगनबाड़ी केेन्द्रों के निर्माण हेतु व्यवहार परिवर्तन पर अधिक बल देने को कहा इसके लिए उन्होंने गृह भेट कार्यक्रम को विस्तृत रूप से करते हुए गांव के पारंपरिक तरिकों को अपनाते हुए बच्चों एवं उनकी माताओं को सुपोषित करने को कहा। इसके लिए पारंपरिक तरिकों के साथ कुपोषित बच्चों को विशेष ध्यान देते हुए पौष्टिक भोजन लेने हेतु प्रेरित करने के साथ गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी का लाभ देने को कहा।
कलेक्टर ने सुपोषण का जन आंदोलन के रूप में प्रसार करते हुए इसे लोगों की जीवन शैली में उतारने के लिए गृह भेट के साथ लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाने पर बल दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को पोषण ट्रेकिंग एप्प की निरंतर जांच, एनआरसी में बच्चों को लाने, वजन त्यौहार को सटिकता से संपादित करते हुए। पूर्व के डाटा से उसकी तुलना कर निष्कर्षों के आधार पर कार्य योजना तैयार कर कार्य करने को कहा। इस अवसर पर क्षेत्रीय महिला प्रशिक्षण संस्थान जगदलपुर के डीपीओ एके बिस्वाल, सहायक संचालक सुधाकर बोदले सभी सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद