वाहन पलटने से 16 लोग हुए घायल , सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
कोण्डागांव बिग ब्रेकिंग /विजय साहू/ इस वक़्त कोंडागांव जिला से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है .कोंडागांव से मर्दापाल जाने वाले मार्ग पर वाहन पलटने पर 16 लोगो के घायल होने की जानकारी आ रही।घायलो का जिला अस्पताल कोंडागांव में उपचार चल रहा । सभी घ्यालो को 108 की मदद से भर्ती करया गया है .
जिला अस्पताल कोंडागांव में उपचार जरी
बताया जा रहा की सभी वाहन में सवार लोग एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे .सभी 16 लोग छोटा हाथी वाहन में सवार होकर ग्राम गोलावण्ड से ग्राम बोरगांव जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते मे यह हादसा हुआ। डाँक्टरों के अनुसार सभी घायलो का इलाज जारी है, एक व्यक्ति जो गम्भीर रूप से घायल है उसे जगदलपुर हाइसेन्टर रिफर किया जा रहा है। घटना मर्दापाल थाना क्षेत्र के गोलावण्ड से बोरगांव जाने वाली सड़क का बताया जा रहा है
More Stories
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ दंतेवाड़ा साइंस सेंटर,मन की बात, आकाशवाणी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दंतेवाड़ा साइंस सेंटर का किया गौरवपूर्ण उल्लेख