विधायक संतराम नेताम विधानसभा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र केशकाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर मोबाईल वेटरनरी यूनिट (एम. वी. यू.) का सुरडोंगर गोठान का किया शुभारंभ
केशकाल/विजय साहू/प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, घुरवा, गरवा, बाड़ी अंतर्गत गोठान में उपस्थित पशुओं के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु विधायक महोदय द्वारा विकासखंड केशकाल के लिए मोबाईल वेटरनरी यूनिट (एम. वी. यू.) की वाहन को हरी झंडी दिखाकर सुरडोंगर गोठन मे योजना का शुभारंभ किया गया। उपसंचालक महोदय पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ शिशिरकांत पांडे के निर्देशन में डॉ चार्ली पोर्ते द्वारा बताया गया कि वाहन सभी वेटरनरी चिकित्सा संबंधी संसाधनों से परिपूर्ण है जो गोठान में आने वाले सभी पशुओं को अपनी चिकित्सा सुविधा से लाभ पहुंचाएंगे। गोठान में उपस्थित पशुओं की सामान्य स्वास्थ्य स्थिति की जांच करना व विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करना साथ ही साथ पशुओं की ऑन द स्पॉट रोग जांच सेवा प्रदान करना। आज सुरडोंगर गोठान में उपस्थित 52 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं दो पशुओं से रक्त जांच हेतु रक्त नमूने एकत्र किए गए,5 गोबर नमूने,3 मूत्र नमूने एकत्र कर पशुओं को कृमि नाशक दवा पान कराया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर कस्तूरी प्रधान, डॉ दीपिका सिदार, एस एल कुंजाम (ए. वी. एफ. ओ.), बी एस राणा,(ए. वी. एफ. ओ.), गिरजा शंकर साहू, (ए. वी. एफ. ओ.), सुभद्रा मरकाम(ए. वी. एफ. ओ.), ताज पात्रे,(ए. वी. एफ. ओ.) मोबाईल वेटरनरी यूनिट में पदस्थ गजेंद्र जैन (ए. वी. एफ. ओ.), कवलश ध्रुव परिचारक, श्भुरूराम नाग परिचारक, घनश्याम बघेल उपस्थित थे।
More Stories
ग्राम पंचायतों के समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियो ने कलेक्टर से मिलकर करवाया अवगत, कलेक्टर ने तत्काल समस्याओं को निराकरण करने की कही बात
CG: उफनती नदी को पार कर दुर्गम क्षेत्र पहुंचे कलेक्टर और एसपी
CG: दंतेवाड़ा: 9 ईनामी सहित 12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण