गर्भवती महिला एक साथ तीन बच्चों की बनी मां, सुरक्षित प्रसव से स्वास्थ्य कर्मियों में उत्साह

जगदलपुर/ बस्तर में कुदरत का एक करिश्मा देखने को मिला है. जहाँ एक गर्भवती महिला ने एक साथ 3 बच्चे को जन्म दिया. एक साथ बच्चों की सुरक्षित प्रसव के बाद बस्तर जिले के स्वास्थ्यकर्मी भी उत्साहित हैं. तीनों बच्चे बालक है जिनमे से 2 बच्चों का वजन 2-2 किलो है. फिलहाल तीनों नवजात और मां सुरक्षित हैं. बस्तर जिले के डिमरापाल अस्पताल में महिला का नॉर्मल प्रसव हुआ है.

जगदलपुर शहर से लगे कालीपुर से एक गर्भवती महिला उषावती को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल डिमरापाल में भर्ती कराया. जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मी प्रसव कराने की तैयारी में जुट गए. गर्भवती महिला ने रात करीब 2 बजे एक के बाद एक 3 बच्चों को जन्म दिया. एक साथ 3 बच्चे के जन्म पर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ परिजन भी काफी खुश नजर आए. इस पल को सेलीब्रेट भी किया गया.बताया जा रहा है कि तीनों ही बच्चे लड़के हैं. जिनमें 2 बच्चों का वजन 2.2 किलोग्राम है. वहीं 1 बच्चे का वजन 1 किलो है. डिमरापाल अस्पताल के शिशु विशेषज्ञ डीआर मंडावी ने बताया कि महिला ने जिन 3 बच्चों को जन्म दिया है. उनमें एक बच्चे का वजन कम है. जिसे नर्सरी में रखा गया है. उसका इलाज प्रोटोकॉल के अनुसार जारी है.बताया जा रहा है कि बीते 5 सालों में बस्तर में यह पहला मामला है.जहां एक महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया है.राहत की बात जच्चा बच्चा सुरक्षित हैं।

 

Nbcindia24

You may have missed