Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का सपना था की छत्तीसगढ़ के युवा भी खेतिहार करके समृद्ध बने और आज़ मुख्य मंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव ने किसानो के लिए जो योजना बनाई उससे युवा पुनः क़ृषि क्षेत्र मे उन्नत हो रहे है और आगे बढ़ रहे है,
आज़ कांग्रेस द्वारा किसानो के लिए लायी गयी योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए *खेत चलो यात्रा* के दौरान गुंडरदेही विधानसभा के परसुली ग्राम मे युवा किसान तिलक राम के साथ उनके खेत पहुंचा और उनके साथ मतई कार्यक्रम मे हिस्सा लिया, मतई जो अनाज उगाने के लिए सबसे पहले किया जाता है, युवा किसान भाई तिलक राम से मिलकर बहुत ख़ुशी हुई ।
Nbcindia24
More Stories
देशी अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने वार्ड की महिला पुरुष अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे
गरियाबंद ब्रेकिंग @पाण्डुका रेंज मे खूंखार बाघ की दस्तक.बाघ की दस्तक से पुरे क्षेत्र मे सन्नाटा.वन विभाग से मिली जानकारी,वन विभाग ने दर्जनों गांव मे बिग हाई अलर्ट किया जारी
भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में नाले में बहकर युवक की हुई मौत