Breaking
Thu. Nov 20th, 2025

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। रेल्वे इंस्टीट्यूट दल्लीराजहरा में 01 मई से महीने का समर कैंप का निशुल्क आयोजन किया जा रहा है। जिससे बच्चो को शारीरिक व्यायाम व् खेल की जानकारी दिया जा रहा है जिसमें लगभग 100 बच्चे भाग ले रहे है। कल दिनांक 12/05/2023 को वार्ड पार्षद टी ज्योति व् रेलवे इंस्टीट्यूट के अथक प्रयास से बच्चो के लिए विशेष क्लास का आयोजन किया गया है, दल्लीराजहरा के सीएसपी करण कुमार ऊके व्  बालोद जिले के महिला सेल टीम द्वारा कल सभी को सोशल मीडिया के जरिए नाबालिक बच्चो को मोबाइल से ठगी की जाती है,बच्चो को अपराध के विषय में जानकारी देंगे,जो की कार्टून फिल्म या स्लाइड के जरिए से प्रोजेक्टर में दिखाने की व्यवस्था होगी, यातायात नियमों के विषय में बच्चो एवम पालक गण दोनो को बताया जाएगा और अन्य विषयो पर बताया जाएगा। कल प्रातः काल जो 6 am समय एक दिन का खेल को हमे रोकने पड़ रहा है, बच्चे खेल के पश्चात काफी थकान महसूस कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें दोबारा बुलाना ठीक नही रहेगा तथा बच्चो एवम पालक गण से निवेदन है की कल बच्चो को प्रातः 9:00 बजे रेलवे इंस्टीट्यूट के वातानुकूलित कांफ्रेंस हाल में अवश्य भेजे साथ ही साथ आप सभी माता पिता सपरिवार उपस्थित होवे मात्र 1 घंटे का कार्यक्रम होगा। पुलिस की टीम ठीक 9:30 बजे पहुंच जाएगी।आप सभी कल अवश्य आए। पार्षद टी ज्योति ने पलकों से आग्रह किया है कि किसी भी तरह समय निकाल कर अवश्य आए ताकि बच्चो एवम्र परीवार के सभी सदस्यों को इनका लाभ मिलसके।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed