भाजपा के नेता केरला फिल्म को टैक्स फ्री करने के बजाए पेट्रोल और डीजल को केंद्र की मोदी सरकार से टैक्स फ्री कर दाम कम करने की मांग करें- रतिराम कोसमा

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। प्रदेश में राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे द्वारा देश में भाजपा के बड़े नेताओं द्वारा द केरला स्टोरी फिल्म को टैक्स फ्री करने की की मांग की गई है । जिस पर जिला कांग्रेस बालोद के महामंत्री रतिराम कोसमा ने कहा कि इससे अच्छा होता की भाजपा के नेता जनता को महंगाई से राहत देने के लिए जनता की भलाई के लिए वह केंद्र की अपनी मोदी सरकार से पेट्रोल और डीजल में टैक्स फ्री या दाम कम करने की मांग करते । 2008 में जब कच्चे तेल की कीमत $140 डॉलर प्रति बैरल थी उस समय की कांग्रेस की यूपीए सरकार में पेट्रोल की कीमत ₹61 लीटर और डीजल ₹55 लीटर मिल रहा था आज जब कच्चे तेल की कीमत मैं लगातार गिरावट के बाद कच्चे तेल की कीमत $63 डॉलर प्रति बैरल हो गई है उसके बाद भी मोदी सरकार को देश की जनता को महंगाई से राहत देने कोई इरादा नहीं । 2014 में सरकार आने के पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से वादा किया था हम सरकार में आते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम कम करेंगे कम तो नहीं किया उल्टा दोगुना जरूर कर दिया ।नघरेलू गैस सिलेंडर के 400₹ दाम होने पर सड़क पर ढोल नगाड़ा पीटने वाले और सिलेंडर लेकर आंदोलन करने वाले भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अन्य भाजपा नेता आज घरेलू गैस के दाम तीन गुना 1200₹ सिलेंडर होने के बाद कहीं नजर नहीं आ रहे अब यह महंगाई भाजपा नेताओं को नहीं दिख रही है । इसलिए प्रदेश के भाजपा नेताओं से निवेदन है कि वह आम आदमी को राहत देने के लिए मोदी सरकार से पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल और रसोई गैस के दाम कम करने की मांग करें ।

Nbcindia24

You may have missed