Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। सनांतन सेना ने बालोद जिला के 2 युवाओं का सम्मान किया ।समाज सेवा का कार्य कर रहे उसके छेत्र में सम्मान किया गया। समाजसेवक नमो लोढ़ा ने कहा की मैं हमेशा हर व्यक्तियों के लिए उपलब्ध हु आप मुझे आधी रात को भी किसी सेवा कार्य के लिए कॉल करे मैं हमेशा उपलब्ध हु और नमो ने बीती दिनों की बात कही की कोरोना कॉल के समय भी सभी लोगो के सहयाता के माध्यम से मैं लोगो तक पहुंच कर खाना, दवा एवम अस्पताल सुविधा जैसे हर एक सेवा कार्य किया, जिससे आभास हुआ कि मुझे सेवा में हमेशा तत्पर रहना है । इस अवसर पर सनातन सेना के प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह,पूर्व राज्यमंत्री सचिदानंद उपासने जी एवम प्रदेश अध्यक्ष तपेश जैन एवम अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Nbcindia24
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद में 20 साल से संगठन में सक्रिय महिला नक्सली जानसी ने किया आत्मसर्पण ,नगरी एरिया कमेटी की थी सचिव
नवा खाई ठाकुर जोहारनी पर्व हमारी संस्कृति,परंपरा और आस्था का पर्व है-अम्बिका मरकाम
गरियाबंद ब्रेकिंग @ नक्सल ऑपरेशन के जवानों के बीच पहुँचे डीजीपी अरुण देव गौतम.सबसे बड़े सफल नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को दी बधाई