रेलवे इंस्टीट्यूट दल्लीराझरा के द्वारा शारीरिक स्वास्थ्यता बनाए रखने हेतु ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारम्भ किया गया।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। 1 मई को रायपुर रेल मंडल के तहत ग्रीष्मकालीन शिविर रेलवे इंस्टीट्यूट दल्लीराझरा के द्वारा शारीरिक स्वस्तथा बनाए रखने हेतु ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन का शुभाराम रेलवे इंस्टीट्यूट में प्रातः 8 बजे से किया गया।

उद्घाटन समारोह में 48 बच्चो ने भाग लिया,सर्वप्रथम इंस्टीट्यूट के सभी सदस्यों के सामने बच्चो ने शपथ लिया कि खेल के दौरान पूरी अनुशासन बनाए रखेंगे,इसके पश्चात एडवर्ड स्टीफेंस के द्वारा कार्यक्रम की शुरुवात की,और बच्चो के द्वारा तिरंगे के रूप में गुब्बारे छोड़ कर शिविर का आगाज किया। जो कि 1 मई से 31 मई तक चलेगा। इसके बाद कुमारी शशि मांडवी और टी रमना राव ने रैली को निकालकर पूरे कॉलोनी का भ्रमण कराया और (खेल खिलाड़ी जिंदाबाद ) के नारे लगाकर लोगो को खेल के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।रैली समाप्ति के पश्चात बच्चो को इंस्टीट्यूट में खेल खेलने के फायदे के बारे में जानकारी दी गई।इस दौरान बच्चो के लिए इंस्टीट्यूट की ओर सभी को सफेद कैप जिसपर रेलवे इंस्टीट्यूट डी आर जेड लिखा हुआ था सभी बच्चो को वितरण किया गया और उनके लिए स्वल्पाहार की व्वस्था की गई। जिसे सुर्यकांत दिनकर, बहुर सिंह ठाकुर, धनसिंह , पुनेश्वर कुमार ने वितरण किया।,शिविर में शारीरिक फिटनेस के साथ साथ क्रिकेट,फुटबाल,बैडमिंटन,डांस, कराते सिखाने की व्यवस्था की गई है। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से सभी इंस्टिट्यूट के सदस्य तथा विशेष रूप से टिकेश्वर, डी के मुरली, राजेश आदि उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed