Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्ली राजहरा । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के द्वारा 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रम का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ का पौष्टिक आहार बोरे बासी तिहार मनाया गया और उसके साथ ही पौष्टिक भोजन बोरे बासी का लुफ्त उठाया गया और श्रमवीरो का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष विवेक मसीह और आभार प्रकट दक्षिण मंडल अध्यक्ष सन्तोष पांडे ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस संगीता नायर , महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव रूकसाना बेगम, प्रदेश प्रतिनिधि रतिराम कोसमा, ओबीसी विकास प्राधिकरण सदस्य काशी निषाद, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस प्रशांत बोकड़े, जिला अध्यक्ष इंटक भूपेन्द्र दिल्लीवार, जिला सचिव युवराज साहू,विजय जोगदंड, रूबी एंथोनी, सुरेश ठाकुर, प्रमोद तिवारी, जुबेर अहमद, तिलक मानकर,जगदीश श्रीवास, ममता पाण्डेय, जी ईश्वर राव, स्वप्निल तिवारी, विजय लक्ष्मी, श्रुति यादव, चिन्नामल गुंडू,मोहन लाल साहू, जोगेन्द ठाकुर,श्रीनिवास राव, जेबा कुरैशी, प्रवीण शर्मा, अजय बघेल, जावेद खान, अनिल कोम्बे, रामू शर्मा, रमेश भगत, प्रदीप बाघ, राजकुमार साहू, सुदामा शर्मा, अजय नोनहारे, फ्रांसिस कोलिन, विलसन मैथ्यू, वेंकट राव, आयान अहमद, सूरज, जगजोत सिंह तुली, कुंदन, नितिन लुल्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका