Breaking
Wed. Nov 19th, 2025

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा-  डोंडी ।  पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की एकमात्र महिला मंत्री जिन्हें मंत्री पद इसलिए दिया गया कि वे महिलाओं व बच्चों के सामाजिक जीवन व उनका अच्छा पालन पोषण हो ऐसी योजनाएं बनाकर उनके जीवन को और बेहतर करें।मगर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकार जो प्रदेश की महिला मंत्री के खिलाफ इस तरह की बातें खुलकर अपने पेपर पर लिख रहे हैं।जिन्हें आप अनदेखा नही कर सकते है।जिससे एक स्थिति तो स्पष्ट दिखाई पड़ती है,कि मंत्री जी को नोट पसंद हो या ना हो मगर आदिवासी भाई बहन व आदिवासी लोग बिल्कुल पसंद नहीं है।उनके द्वारा बनाई गई हर योजना में गैर आदिवासी लोगों को लेकर चलना,मंत्री प्रतिनिधि जैसे पदों में गैर आदिवासियों का होना।आदिवासी भाइयों व उनके छोटे-छोटे बच्चों के पालन पोषण में धांधली कर अपनी जेब भरना,यह एक अपने आप में बहुत बड़ा उदाहरण है।पूरे डौंडीलोहारा विधानसभा में 9 साल से विधायक रहते हुए व 4 साल से मंत्री रहते हुए आज भी उनके प्रभारी विभाग में अनेकों घोटाले व धांधली हर कुछ महीनों में सामने आती रही है।और अब तो इसे कुछ पत्रकार जनता से रूबरू कराने में भी लगे हुए हैं वह भी चाहते हैं,कि जनता को मंत्री जी का असली चेहरा सामने दिखे 4 सालों से मंत्री रहते हुए भी हम अपने पूरे जिले में कुपोषण को पूर्णता खत्म नहीं कर पाए इसी से आप समझ सकते हैं,की इन 4 सालों में ना तो कोई बड़े काम हुए हैं।केवल हाथ आया है तो सिर्फ नाकामी,जिसे पूरे विधानसभा की जनता ने इन्हें अपना एक-एक मत देकर जिताया और इन्हें पुनः विधायक बनाकर प्रदेश में मंत्री के पद पर बिठाया उसके बाद भी इन्हें पूरे जिले के व्यक्ति ना मिलकर अपने विभाग के सारे काम जिले के बाहर के लोगों को सम्मिलित कर देना।और उनका दखल विभाग में होना यह भ्रष्टाचार को और मजबूती प्रदान करता है।मंत्री जी एक बात का जरूर ध्यान रखें कि इसी वर्ष विधानसभा के चुनाव होने और भाजपा उनके द्वारा किए गए हर एक घोटाले व धांधली को उजागर कर उनका असली चेहरा जनता के बीच लाएगी।और हमारे भोले भाले आदिवासियों को जो 9 साल से ठगा जा रहा है।उसके लिए हम मंत्री जी के द्वारा किए गये घोटालों की सूची बनाकर घर-घर जाकर चर्चा करेंगे।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed