Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय सुरडोंगर में रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी सम्मिलित हुए। सबसे पहले मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवम मां सरस्वती की पुजा अर्चना करके राज्यगित से कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का शाला परिवार की ओर से स्वागत एवम सम्मान इसके बाद प्रतिनिधि पीयूष सोनी द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मंत्री प्रतिनिधी ने अपने उद्बोधन में शाला परिवार को रजत जयंती समारोह के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। साथ ही शिक्षा अभियान को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया और विद्यालय प्रबंधन द्वारा जो भी मांग किया गया उसको पुरा करने के लिए आश्वस्त किया गया।कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के अध्यक्ष एवम ग्राम के सरपंच कोमेश कोर्राम , जनपद पंचायत सद्स्य रमिता मरकाम , ब्लॉक कांग्रेस सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, युवा कांग्रेस से प्रदीप दिल्लीवार, निशु चंद्राकर, शाला प्रबंधन समिती के अध्यक्ष , प्राचार्य महोदय, समस्त शिक्षक एवम छात्र छात्राए एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे।
शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय सुरडोंगर में रजत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी।
Nbcindia24
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील