ग्राम घोटिया में तीन दिवसीय रामायण कार्यक्रम के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी का हुआ भव्य स्वागत। ग्रामीणो ने रथ में बैठाकर उन्हें मंच तक ले गये।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाजदल्लीराजहरा। वना चल ग्राम घोटिया में तीन दिवसीय रामायण कार्यक्रम का उद्घाटन के मुख्य अतिथि पियूष सोनी मंत्री प्रतिनिधि ने की।अध्यक्षता ग्राम के सरपंच ममता मंडावी व्  विशेष अतिथि पुनीत राम सेन जनपद पंचायत उपाध्यक्ष डौंडी ,कॉमस्कोर राम अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौण्डी एवम् गिरधारी सलामे के मुख्य आतिथ्य में समापन हुआ । सर्व प्रथम सर्व समाज समिति के सदस्य एवं ग्रामीण जन द्वारा मुख्य अतिथि पीयूश सोनी एवं अन्य अतिथियों का मुख्य मार्ग में स्वागत कर ससम्मान रथ पर बैठाकर मुख्य मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। ग्रामीणों का उत्साह देखते बनता था । अनोखी तरह से अतिथियों का स्वागत रथ में बैठा कर किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना कर किया गया । मुख्य अतिथि  पियूष सोनी को क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए ग्राम वासियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में ग्रामवासियो ने आमंत्रित अतिथियों द्वारा सम्मान स्वरूप श्रीफल एवं साल से किया गया। ग्रामीणों ने प्रदेश की मंत्री अनिला भेड़िया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं क्षेत्र के मंत्री प्रतिनिधि  पीयूष सोनी को बहुत प्रतिष्ठित मांग महाविद्यालय प्रारंभ कराने के लिए संपूर्ण ग्रामीणों द्वारा आभार प्रकट किया गया। मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी ग्रामीण इलाको में सरल स्वभाव के रूप में अपनी छबि बनाई है । और वह हर किसी के सुख दुख में उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहते है । और ग्रामीणो के हर समस्या का समाधान करते है। इसलिये उन्हें ग्रामीण अपने सुख दुख के साथी मानते है । आधी रात को भी पियूष सोनी किसी के ऊपर समस्या आने पर वह सरलता से वहा मौजूद हो जाते है।

Nbcindia24

You may have missed