स्वयं सहायता समूह की चयनित सीआरपी को 8 व 9 फरवरी नगर पालिका बालोद के ऑडिटोरियम में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहराबालोद। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की चयनित सीआरपी को 8 व 9 फरवरी नगर पालिका बालोद के ऑडिटोरियम में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
एनआरएलएम की मास्टर ट्रेनर  प्रतिभा देशमुख पीआरपी के द्वारा प्रशिक्षण का शुभारंभ मोटिवेशनल गीत के साथ प्रारंभ किया गया । स्वयं सहायता समूह गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पंचसूत्र के बारे में बताया गया जिसमें नियमित बैठक ,नियमित बचत, नियमित रजिस्टर लेखांकन एवं आय-व्यय का लेखा-जोखा रखना या पुस्तक का संधारण करना, नियमित ऋण वापसी एवं स्वयं तथा समूह के नियमों का पालन करना । स्वयं सहायता समूह को 3 माह और 15 बैठक के बाद शासन द्वारा ₹ दस हजार की आवर्ती निधि दिया जाता है एवं स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण एवं बैंक लिंकेज के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई । बैंक से लोन कैसे प्राप्त किया जाए तथा उसकी अदायगी कैसे की जाती है ।
समूह की महिलाओं को 7% दर पर दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा ऋण दिया जाता है और बैंक द्वारा प्रचलित दर से कैसे अनुदान प्राप्त किया जाता है ।तथा बैंक लिंकेज ऋण के अंतर्गत एक समूह 4% सालाना ब्याज दर के आधार पर चार बार लोन ले सकता है स्वरोजगार हेतु कोई भी महिला या पुरुष अपने व्यवसाय के लिए दस हजार से 2 लाख तक ले सकता है। आवर्ती निधि प्राप्त समूह को बैंक लिंकेज के लिए पात्र माना जाता है। 4% सालाना ब्याज दर में समूह की महिलाओं को व्यवसाय करने के लिए डेढ़ लाख रुपए से पहला ऋण प्रदान किया जाता है। सोशल सिक्योरिटी स्कीम अंतर्गत प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना आदि के बारे में उपस्थित सीआरपीओ को विस्तार पूर्वक बताकर क्लेम करने की प्रक्रिया एवं वीडियो प्रोजेक्ट के माध्यम से चलचित्र दिखाकर विस्तार पूर्वक बताया गया। वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता ऋण समावेश के तहत स्वयं सहायता समूह एवं व्यक्तिगत तौर पर बचत की आदत, निवेश धन का सदुपयोग मोहम्मद वकार कुरैशी द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता एवं ऋण समावेश के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि कैशलेस बैंकिंग व जागरूक ग्राहक बनने का तरीका डिजिटल बैंकिंग धोखाधड़ी एवं बचत भीम डिजिटल ऐप एवं डिजिटल बैंकिंग यूपीआई इंटरनेट बैंकिंग एटीएम का इस्तेमाल सिविल स्कोर ओटीपी सीवीवी एवं साइबर सेल डिपार्टमेंट टोल फ्री नंबर 1930 भारतीय रिजर्व बैंक लोकपाल योजना 14448 आदि के बारे में विस्तृत से जानकारी दिया गया प्रशिक्षण में बालोद जिला सिटी मिशन प्रबंधक केतन नायक, रूपेश शांडिल्य एवं नगर पालिका बालोद ,दल्ली राजहरा, नगर पंचायत डौंडी, चिकलाकसा, गुरुर, अर्जुंदा ,गुंडरदेही एवं डौंडीलोहारा के सीआरपी मौजूद रहे ।

Nbcindia24

You may have missed