Big News/बालोद जिला के डौंडी थाना क्षेत्र किशनपुरी के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है बताया जा रहा की सभी लोग डौंडी थाना क्षेत्र ग्राम धनवापारा और बाँधापारा से छोटा हाथी वाहन में सवार होकर देव कार्य के लिए कांकेर जिला के चारामा स्थित चारभाटा गाँव गए हुए थे. जहाँ से लौटने के दौरान डौंडी थाना क्षेत्र किशनपुरी के पास तेंदू पेड़ से वहाँ जा टकराया. हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए. जिसमे 10 लोग घायल हुए. घटना की सूचना मिलते ही आमाडुला स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्परता दिखा मौके पर पहुँचे. जहाँ मौके पर सभी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल दो व्यक्ति को जिला अस्पताल भेज अन्य आठ लोगों को उनके घर भेज दिया गया।
Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम