बड़ी खबर बालोद: देव कार्य से लौटने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, घटना मे वाहन के परखच्चे उड़ गए। 

Big News/बालोद जिला के डौंडी थाना क्षेत्र किशनपुरी के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है बताया जा रहा की सभी लोग डौंडी थाना क्षेत्र ग्राम धनवापारा और बाँधापारा से छोटा हाथी वाहन में सवार होकर देव कार्य के लिए कांकेर जिला के चारामा स्थित चारभाटा गाँव गए हुए थे. जहाँ से लौटने के दौरान डौंडी थाना क्षेत्र किशनपुरी के पास तेंदू पेड़ से वहाँ जा टकराया. हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए. जिसमे 10 लोग घायल हुए. घटना की सूचना मिलते ही आमाडुला स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्परता दिखा मौके पर पहुँचे. जहाँ मौके पर सभी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल दो व्यक्ति को जिला अस्पताल भेज अन्य आठ लोगों को उनके घर भेज दिया गया।

Nbcindia24

You may have missed