Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिल भेड़िया डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी नगर में आज शहीद गैंदसिंह नायक के शहादत दिवस में डौंडी नगर के प्रमुख चौक में शहीद गैंदसिंह नायक का प्रतिमा का अनावरण किया गया। सर्व प्रथम आदिवासी समाज के द्वारा मंत्री का स्वागत करके मंच तक ले जाया गया तत्पश्चात माननीय मंत्री द्वारा मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर शहीद गैंदसिंह नायक जी का प्रतिमा का अनावरण किया तत्पश्चात मंत्री के साथ समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ तिलक लगाकर स्वागत किया गया। समाज के प्रमुख खोरबाहरा राम द्वारा माननीय मंत्री के समक्ष अपने समाज के लिए प्रमुख मांग किया जिसमे मंत्री अपने उद्बोधन में शहीद गेंदसिंह नायक का जहां पर प्रतिमा का अनावरण किया गया। वहां पर पेयजल, अहाता निर्माण , सौंदर्यीकरण,एवम शौचालय बनाने के लिए घोषणा किया एवं समाज को एकत्रित होकर काम करने के लिए प्रेरित किया । तत्पश्चात डौंडी नगर में धोबी समाज के अधिवेशन में मंत्री मुख्य अतिथि में सम्मिलित हुई एवं धोबी समाज के लिए महिला भवन के लिए घोषणा किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनित सेन, ब्लॉक के महामंत्री कैलाश राजपूत, अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष अतिक कुरेशी ,ब्लॉक सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, जनपद पंचायत सदस्य हेमबती कुलदीप, रमिता मरकाम, निर्मला कौड़ो, पार्षद ममता जैन, सुनीता निषाद, शंकर पिपरे, मिडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, शोएब रजा, शुभम् गावड़े, प्रदीप दिल्लीवार, समाज प्रमुख गौतम देवहारी, पलटन भूआर्य, बिरेंद्र तारम,जीवन निर्मलकर, सुनिल राठौर, एवं समस्त सर्वआदिवासी समाज एवं धोबी समाज एवं नगरवासी उपस्थित रहे।
शहीद गैंदसिंह नायक के शहादत दिवस में डौंडी नगर के प्रमुख चौक में शहीद गैंदसिंह नायक प्रतिमा का अनावरण मंत्री अनिला भेड़िया ने किया ।

Nbcindia24
More Stories
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी