Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। जनपद सदस्य संजय बैंस अपने जनपद क्षेत्र ग्राम पंचायत अरमुरकसा में सवा करोड़ की लागत की नल जल योजना का भूमिपूजन किया। पुरोहित हलधर प्रसाद शर्मा ने पूजा अर्चना कर जनपद सदस्य संजय बैंस ने विधि विधान से पूजा कर कार्य का शुभारंभ किए साथ में सरपंच सरोज बाई बलेंद्र उपस्थित रही । संजय बैंस ने जन मानस को संबोधित करते हुए कहा की आप लोग चुनाव के समय घर घर में नल कनेक्शन की मांग किए थे जो आज जाकर मूर्त रूप लिया है इस योजना से पूरे गांव में जल संकट नही होगा और आपके घर में ही नल के माध्यम से पानी आपके घरों में आएगा सरपंच सरोज बाई बालेंद्र ने कहा की हमारे जनपद सदस्य संजय बैंस ने गांव में जल्द से जल्द नल जल योजना की शुरवात हो सके उसके लिए पूरा प्रयास किए जिसका परिणाम हम सबके पास है अब हमे पानी की समस्या नहीं होगी। ग्राम पटेल रतन लाल तारम ने आभार व्यक्त किया। इस भूमिपूजन में गौरी शंकर साहू विनोद सोनी पुष्पजीत सिंह बैंस विनोद बालेंद्र पंच गण दुकली बाई हीरा बाई महेश्वरी बाई रेमून बाई हरदेव राम रात्रे हुमन लाल रमेश कुमार समारू राम एवम गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जनपद सदस्य संजय बैंस ने किया सवा करोड़ की राशि नल जल का भूमि पूजन।

Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम