Nbcindia24 /वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया का दो दिवसीय दौरा 15 एवम 16 जनवरी को डौंडी ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायत के भूमिपूजन लोकार्पण एवम जनसंपर्क कार्यक्रम में सम्मिलित हुई । जिसमे 15 जनवरी को ग्राम – काकड़कसा के रंगमंच भूमिपूजन, ग्राम- जबकसा सामुदायिक भवन भूमिपूजन एवम जनसंपर्क, डौंडी में आयोजित राष्ट्रिय स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के समापन, ग्राम कोटागांव में रामायण समापन ,ग्राम -कुसुमकसा में लोकार्पण, भूमिपूजन एवम रामायण के समापन समारोह में सम्मिलित हुई । तथा 16 जनवरी को ग्राम सहगांव में गुहा जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित हुई उसके तत्पश्चात शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डौंडी वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में के बाद ग्राम कुंजकन्हार में स्कूल भवन लोकार्पण,ग्राम उरझे स्कूल भवन लोकार्पण,ग्राम – ढोर्रीठेमा में भूमिपूजन एवम लोकार्पण, एवम ग्राम कुरुटोला स्कूल भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुई । कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, बालोद जिला मंडी बोर्ड के अध्यक्ष भोला राम देशमुख, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम,जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन, सुरेश जैन, चतुर सिंह तारम, कैलाश राजपूत, अतीक कुरेशी, अश्वनी जायसवाल, प्रशांत बोकड़े, कोमलेंद्र चंद्राकर, हेमबती कुलदीप, रमिता मरकाम, बूढ़ान सिंह उईके, रविकांत देशमुख, शोएब रजा, शुभम गावड़े, सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के समस्त पदाधिकारि एवम कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
केबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया अपने दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामो में लोकार्पण व् भूमिपूजन किया ।

Nbcindia24
More Stories
“फर्जीवाड़ा “जिले के इस जनपद के इस ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फर्जीवाड़ा का मामला आया सामने “पढ़े पूरी रिपोर्ट”
8 साल बाद एक बार फिर से रायपुर से राजिम तक नई मेमू ट्रेन की गूंजेगी आवाज
गरियाबंद ब्रेकिंग @ 8 साल के लंबे इंतजार के बाद राजिम से राजधानी रायपुर तक मेमू रेल सेवा की होगी शुरुवात