Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक स्तरीय अध्यक्षयो की बैठक पी डब्ल्यू गेस्ट हॉउस बालोद में आयोजित की गई थी। जिसमे जिला अध्यक्ष विवेक वैषणव की सहमति से डौण्डी के दीपक राजाभोज को सर्वसम्मति से ब्लॉक का महामन्त्री चुना गया । बैठक में सभी पत्रकारों ने संगठन की मजबूती व अपने अपने दाइत्वो का निर्वहन करने की बात कही,साथ ही साथ संगठन द्वारा समय समय पर रचनात्मक एवं जनहित से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिससे आम जन को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस दौरान बैठक में उपस्थित श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरबंश अरोरा , दुर्ग संभांग अध्यक्ष छगन साहू , सह सचिव मोहनदास मानिकपूरी, जिला महामन्त्री मंजू शर्मा, विजेंद्र, वीरेंद्र भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष तेज राम साहू , शेखर गुप्ता , सह सचिव अलोक गुप्ता , सहित संगठन के अन्य पत्रकारगण उपस्थित थे।
डौण्डी के वरिष्ट पत्रकार दीपक राजाभोज श्रमजीवी पत्रकार संघ के बने ब्लॉक महामंत्री।
Nbcindia24
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग