डौण्डी के वरिष्ट पत्रकार दीपक राजाभोज श्रमजीवी पत्रकार संघ के बने ब्लॉक महामंत्री।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक स्तरीय अध्यक्षयो की बैठक पी डब्ल्यू गेस्ट हॉउस बालोद में आयोजित की गई थी। जिसमे जिला अध्यक्ष विवेक वैषणव की सहमति से डौण्डी के दीपक राजाभोज को सर्वसम्मति से ब्लॉक का महामन्त्री चुना गया । बैठक में सभी पत्रकारों ने संगठन की मजबूती व अपने अपने दाइत्वो का निर्वहन करने की बात कही,साथ ही साथ संगठन द्वारा समय समय पर रचनात्मक एवं जनहित से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिससे आम जन को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इस दौरान बैठक में उपस्थित श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरबंश अरोरा , दुर्ग संभांग अध्यक्ष छगन साहू , सह सचिव मोहनदास मानिकपूरी, जिला महामन्त्री मंजू शर्मा, विजेंद्र, वीरेंद्र भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष तेज राम साहू , शेखर गुप्ता , सह सचिव अलोक गुप्ता , सहित संगठन के अन्य पत्रकारगण उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed