Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । गुरुवार को कुसुमकसा के होनहार खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल खेलने के लिए महाराष्ट्र के नांदेड़ के लिए जाते समय रेल्वे स्टेशन पर जनपद सदस्य संजय बैंस ने तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर खेलने के लिए रवाना किए और जीत का विजय श्री का आशीर्वाद दिए । संजय बैंस ने बताया की हमारे ग्रामीण अंचल के प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जा रहे है ये हमारे लिए गौरव की बात है ये बच्चे यहां से विजय होते है तो भारत की तरफ से विदेश बेल्जियम खेलने जाएंगे हम सभी ग्रामवासी इनके विजय श्री होने का शुभक्मानाएं देते है इन खिलाड़ियों को ग्रामीण जन ट्रेन में रवाना करते समय बहुत ही प्रफुलित थे और उनके परिवार जन भी सभी विजय तिलक लगाकर आशीर्वाद दिए उनको प्रस्थान के समय श्रीमती शांति जैन,डाक्टर नसीम खान मोनू गुप्तादिनेश जैन,मनीषा जैन,मोती जैन,कीर्ति जैन,रानी गोसाई,निखिल गोसाई,विजय धनेंद्र,जितेंद्र राजभोज,नसीम खान उपस्थित रहे।
जनपद सदस्य संजय बैस ने खिलाडियों को पुष्प देकर विजय होने की सुभकामनाये दी ।

Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम