किसी भी खेल में हार जीत तो होती है । इसलिए हारने वाले टीम को निराश नही होना चाहिए- पियूष सोनी(मंत्री प्रतिनिधि)

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा- डौंडी। ब्लॉक के ग्राम मंगलतरई में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि श्री पीयूष सोनी थे।  । इस प्रतियोगिता में लगभग 40 टीमों ने इसमें भाग लिया जिस पर ग्राम बेलोदा एवं मंगलतरई के बीच फाइनल मुकाबला हुआ ।  ग्राम बेलोदा जीतकर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। श्री सोनी ने कहा की किसी भी खेल में हार जीत तो होती है । इसलिये हारने वाले टीम को निराश नही होना चाहिए । बल्कि आने वाले समय में उन्हें और अधिक मेहनत  कर अपने जीत को सुनिश्चित करने के प्रयास से मैदान में उतरना चाहिये । उन्होंने विजेता व् उप विजेता दोनों टीम के खिलाडियों को जीत की बधाई दी। साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया । समापन समारोह में जनपद पंचायत अध्यक्ष बसन्ती दुग्गा, ब्लॉक कांग्रेस के अरुण रावत, अर्जुन दरपत्ती,प्राण सिंह जुर्री , विमल नेताम, एवं समस्त ग्रामवासि एवम खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed