Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा- डौंडी। ब्लॉक के ग्राम मंगलतरई में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि श्री पीयूष सोनी थे। । इस प्रतियोगिता में लगभग 40 टीमों ने इसमें भाग लिया जिस पर ग्राम बेलोदा एवं मंगलतरई के बीच फाइनल मुकाबला हुआ । ग्राम बेलोदा जीतकर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। श्री सोनी ने कहा की किसी भी खेल में हार जीत तो होती है । इसलिये हारने वाले टीम को निराश नही होना चाहिए । बल्कि आने वाले समय में उन्हें और अधिक मेहनत कर अपने जीत को सुनिश्चित करने के प्रयास से मैदान में उतरना चाहिये । उन्होंने विजेता व् उप विजेता दोनों टीम के खिलाडियों को जीत की बधाई दी। साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया । समापन समारोह में जनपद पंचायत अध्यक्ष बसन्ती दुग्गा, ब्लॉक कांग्रेस के अरुण रावत, अर्जुन दरपत्ती,प्राण सिंह जुर्री , विमल नेताम, एवं समस्त ग्रामवासि एवम खिलाड़ी उपस्थित रहे।
किसी भी खेल में हार जीत तो होती है । इसलिए हारने वाले टीम को निराश नही होना चाहिए- पियूष सोनी(मंत्री प्रतिनिधि)

Nbcindia24
More Stories
गुनाह: शादी का झांसा दे युवती को किया गर्भवती, बच्चे को अपनाने से इंकार करने पर पहुंचा जेल
राज्य महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी पहुंचीं मृतक के गांव, उच्च स्तरीय जांच की मांग, बालिका ने जहर का सेवन इलाज के बाद हो गई थी मौत, 8 महीने की थी गर्भवती
वारदात: मछली पकड़ने गए युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, ये थी वजह