नगर पंचायत चिखलाकसा में 2.50 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा आयुर्वेदिक अस्पताल , सासंद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे ने किया भूमिपूजन ।

Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज  /दल्लीराजहरा/डौंडी । नगर पंचायत चिखलाकसा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ मेडिकल साइंस कॉरपोरेशन (cgmsc) के तहत 2.50 करोड़ की लागत से 30 बिस्तर आयुर्वेदिक अस्पताल का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान प्रमुख रुप से नगर पंचायत चिखलाकसा अध्यक्ष श्रीमती भिखी मसिया,नगर पंचायत उपाध्यक्षअब्दुल अब्राहिम सैयद ,सांसद प्रतिनिधि श्री विक्रम धुर्वे,आयुर्वेदिक डॉक्टर आशुतोष पाठक,सब इंजीनियर सोमसाय देवहारि, ठेकेदार बच्ची देवी मिश्रा और नगर पंचायत चिखलाकसा क्षेत्र के पार्षदगण तिहारू राम आर्य,राजू ,विमला जैन,कुंती देवांगन सुनीता गुप्ता,संगीता साहू, नूतन दास,लीला डरसेना, व चिखलाकसा क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे। श्री धुर्वे ने कहा अस्पताल के निर्माण होने से दल्ली राजहरा व चिखलाकसा, पुतरवही, धोबनी,कुरूभाठ, कुसुमकसा व आसपास सभी गांव व क्षेत्रवासियों को मिलेगा इसका लाभ। श्री ध्रुवे  ने आगे कहा कि आयुर्वेदीय चिकित्सा पद्धति की यह विशेषता है कि इनमें रोगों का उपचार इस प्रकार किया जाता है कि रोग जड से नष्ट किया जाए एवं पुन: उत्‍पति न हो। आयुर्वेद में रोगों की पहचान एवं परीक्षण विभिन्न प्रश्‍नों और आठ परीक्षणों, जैसे नाडी, मूत्र, मल, जिहवा, शब्द(आवाज) स्पर्श्‍ा, नेत्र, आकृति द्वारा की जाती है।

Nbcindia24

You may have missed