राष्ट्रीय फेडरेशन कप म्यूथाई चैंपियनशिप में दल्ली राजहरा के तीन खिलाड़ी लेंगे हिस्सा ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज  / दल्लीराजहरा । राष्ट्रीय फेडरेशन कप म्यूथाई चैंपियनशिप में दल्ली राजहरा के तीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिनके नाम इस तरह है। वीरेंद्र कुमार राज कुमार एवं शुभम निषाद राष्ट्रीय म्यूथाई फेडरेशन कप चैंपियनशिप का आयोजन 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक त्रिपुरा के अकलतरा में आयोजित है जिसमें 28 राज्य के लगभग 200 सीनियर खिलाड़ी महिला पुरुष की टीम हिस्सा ले रही है छत्तीसगढ़ राज्य से 16 महिला एवं पुरुष की टीम हिस्सा लेगी जिसमें 3 पुरुष बालोद जिला मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ी हैं मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ी दिनांक 12 दिसंबर को अकलतरा त्रिपुराके लिए रवाना होंगे इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारी एवं जिले के अध्यक्ष सचिव एवं कोच लखन साहू ने सभी खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Nbcindia24

You may have missed