Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्ली राजहरा । नगर की बिटिया कु रानी रंगारी ने नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर नगर का नाम रोशन किया । नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता असम में जूनियर वर्ग 58 किलोग्राम महिला श्रेणी के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीती और बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता। गोल्ड मेडल जीत कर नगर का नाम रोशन करने पर रानी रंगारी का उसके घर जाकर शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर, पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, मंडल अध्यक्ष विवेक मसीह, एल्डरमैन प्रमोद तिवारी, जिला महामंत्री विजय जोगदंड, रूबी एंथोनी जिला महामंत्री अल्पसंख्यक, ब्लॉक कोषाध्यक्ष नवीन कथुरिया, ब्लॉक महामंत्री सुरेश ठाकुर, नगर के गणमान्य नागरिक चार्ली वर्गीस, रामाधीन प्रसाद उपस्थित रहे।
कु रानी रंगारी ने नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर नगर का नाम रोशन किया।

Nbcindia24
More Stories
CG: पुरानी तस्वीरों को अश्लील बना सोशल मीडिया में वायरल करने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार।
कलयुगी मामा “अपने ही भांजे की गला घोंटकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जंगल में मवेशी चराने गए वृद्ध पर खूंखार भालू ने किया हमला,हमले में घायल वृद्ध का इलाज जारी