चाकू से हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल  ,आरोपियो के पास से 2 नग चाकू किया गया जप्त ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । राजहरा पुलिस ने शब्बीर कुरैश पर चाकू से हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल भेज दिया है । आरोपियो के पास से 2 नग चाकू किया गया जप्त । थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अब्दुल मतीन कुरैशी पिता स्व. अब्दुल मजीद कुरैशी उम्र 48 वर्ष साकिन वार्ड क0 24 राजहरा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.10.2022 के रात्रि लगभग 08.10 बजे इसका बेटा शब्बीर कुरेशी अपने दोस्त अरविंद सौरभ उर्फ लक्की के मोटर सायकल बुलेट में सेक्टर एरिया से नगर पालिका राजहरा के पास स्थित अमृत तुल्य चाय दुकान जा रहे थे पुराना नगर पालिका के पास मुक्कू और बाडू ने मोटर सायकल को रुकवाया तब अरविंद ने मोटर सायकल रोका तब लिनेश बंसोड़े व मुकेश उर्फ मुक्कू ने शब्बीर को तुम हमारे साथ दुश्मनी क्यों रखते हो तुमसे बात करना है, कड़कर शब्बीर कुरैशी के दोनो हाथ को पकड़कर टेंकर के पीछे ले जाकर लिनेश बंसोड़े उर्फ बाडू, रुद्र पाण्डेय, मुकेश निर्मलकर उर्फ मुक्कू, रोहन उर्फ रिंकू एवं एक अन्य ने सभी ने शब्बीर कुरैशी को मां-बहन की अश्लील गाली गुप्तार कर तुझे आज नहीं छोडेंगे तुम्हे आज जान से मार डालेंगे कहकर रुद्र पाण्डेय और रोहन उर्फ रिंकू ने शब्बीर का हाथ पकड़कर रखा था और लिनेश बंसोड़े उर्फ बाडू व मुकेश निर्मलकर उर्फ मुक्कू एवं एक अन्य व्यक्ति अपने पास रखे चाकू से हत्या करने की नियत से शब्बीर कुरैशी के कमर, जांघ एवं कुल्हा में प्राण घातक हमला कर चोंट पहुंचाया है, जिसे उपचार हेतु शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी भिलाई में भर्ती किये हैं, की प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध सदर वारा पंजीबध्द कर विवेचना लिया गया है । जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक श्री बोनिफास एक्का जिला बालोद के मार्गदर्शन में थाना राजहरा एवं सायबर सेल बालोद टीम द्वारा आरोपियों की पता तलाश कर मिलने पर अभिरक्षा में लेकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिन्होने दिनांक घटना समय सदर को अपराध घटना कारित करना स्वीकार करने पर आरोपीगण लिनेश बंसोड़े उर्फ बाडू व मुकेश निर्मलकर के कब्जे से एक-एक नग चाकू जप्त किया गया है, आरोपीगण निलेश बंसोड़े उर्फ बाडू, मुकेश उर्फ मुक्कु निर्मलकर, रूद्र पाण्डे पिता गणेश पाण्डे, रोहन दास मानिकपुरी उर्फ रिंकू को आज दिनांक 16.10.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

Nbcindia24

You may have missed