Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्ली राजहरा । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अरूण साव जी, संगठन महामंत्री माननीय पवन साय जी, संभागीय प्रभारी माननीय भूपेन्द्र सवन्नी जी, भाजपा जिला बालोद के प्रभारी माननीय केदारनाथ गुप्ता जी के सहमति से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बालोद माननीय कृष्णकांत पवार जी ने वर्तमान भारतीय जनता पार्टी मण्डल महामंत्री दल्ली राजहरा श्री राकेश द्विवेदी जी को भाजना मण्डल अध्यक्ष दल्ली राजहरा के पद पर नियुक्त किये जाने पर दल्ली राजहरा भाजपा परिवार में एवं पूरे शहर के लोगों में हर्ष व्याप्त हैं।
भाजपा पदाधिकारी व कार्य कर्ताओं में एक नये ऊर्जा का संचार देखने को मिल रहा हैं। सभी को ऐसा विश्वास हैं कि राकेश द्विवेदी के मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर पार्टी के समस्त कार्यों को नयी दिशा और ऊर्जा मिलेगी और पार्टी नये आयाम तथा कीर्तिमान स्थापित करेंगी। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश तथा जिला के समस्त पदाधिकारियों का सहृदय धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। राकेश द्विवेदी के मण्डल अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर कार्यकताओं ने बधाई प्रेषित किया। सुदेश सिंह भाजपा जिला कोषाध्यक्ष, शीतल नायक भाजपा म.मो. प्रदेश उपाध्यक्ष, गोविंद वाधवानी, सुरेश जायसवाल, महेन्द्र पीपरे भाजपा अ. जा. मोर्चा प्रदेश का सदस्य, किरण सिन्हा भाजपा म.मो. जिला उपाध्यक्ष, कासिम कुरैशी जिला अध्यक्ष अल्प. मोर्चा, भूपेन्द्र श्रीवास भाजयुमो प्रदेश का. समिति सदस्य, बॉबी छतवाल नेता प्रतिपक्ष राजहरा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजू कुकरेजा, महेश पाण्डेय, राजेश दशोड़े, सुजीत झा, रमेश गुज्जर, जनार्दन सिंघरोल पार्षद, सुभद्रा ठाकुर, राजेश काम्बले, प्रमिला पारकर, हेमन्त गौतम, ताम्रध्वज सुधाकर, विजय भान, शिवांगी ध्रुव, ममता नेताम, ” युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव सिंह, अंजू साहू, रमेश जैन, विशाल मोटवानी, सुरेन्द्र बेहरा, शंकर साहू, जसुवन्ता नायक, सुमीत जैन, अ.जा. मोर्चा अध्यक्ष बंटी चोपड़े, सुखवन्तीन ठाकुर, मो. इमरान अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष दमन दीप, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता मरकाम, श्रीजीत मेवा पटेल, उमेश विश्वकर्मा, निलेश श्रीवास्तव, मनन गुप्ता, मनीष पाठक, दुष्यंत राजपूत, रामेश्वर साहू, बूटन सिंह, उषा आस्टीकर, रानू ठाकुर, विम्मी शर्मा, प्रवीण उइके, सागर गंजीर, ललिता विश्वकर्मा, नीलावती साहू, कविता तिगोटे राकेश देवांगन आदि ने बधाई दी।
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका