Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा। छः ग. युवा कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष , महासचिव, जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष अन्य पदो की ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से मेंबरशिप नवीनीकरण और नए मेम्बरशिप ऑनलाइन बनाए गए और वोटिंग भी किया गया था मेम्बरशिप और वोटिंग 12 मई से 12 जून तक चलाया गया था जिसका परिणाम नतीजा 1 अक्टूबर को घोषित किया गया। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आकाश शर्मा भारी मतों से विजयी हुए वहीं दल्ली राजहरा की शालिनी रामटेके महासचिव (निर्वाचित) बनी। जिसके बाद नगर में काफी खुशी का माहौल बना रहा । नगर पालिका अध्यक्ष शिबु नायर ,ब्लाक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर,विवेक मशीह,संतोष पांडे,रमेश भगत,मनीष सेन,परितोष हंसपाल, चंद्रहास, राजू चौधरी ,समस्त कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी प्रदेश महासचिव बनने के बाद शालिनी रामटेके आशीर्वाद लेने पहुँची वही प्रदेश संगठन महामंत्री अमरजीत चांवला के पास राजीव भवन में मुलाकात कर उनका बहुत बहुत आभार यवक्त कर उनसे आशीर्वाद ली।
दल्लीराजहरा की शालिनी रामटेके बनी प्रदेश महासचिव ।

Nbcindia24
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल