
देवरीबंगला -भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवम जिला भाजपा के आव्हान पर ,भाजपा मंडल खेरथा द्वारा बुधवार को देवरी बस स्टैंड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन अंतर्गत बठेना में अनुसूचित जाति के गायकवाड़ परिवार के 5 लोगों के संदेहास्पद हत्या को शासन-प्रशासन आत्महत्या करार करने पर अड़ी है इतने दिनों बाद भी जांच की रिपोर्ट नहीं आना दुखद जनमानस व समाज में इस घटना के प्रति गहरा आक्रोश है।
भाजपा मंडल खेरथा व अनुसूचित जाति मोर्चा ने घटना की न्यायिक जांच की मांग की व दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। मण्डल अध्यक्ष टीनेश्वर बघेल ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार उनके साथ खड़ा है।
इस कार्यकम में किशोरी साहू ,जितेंद्र साहू ,हरीश कटझरे ,पोषण बनपेला, जनपद उपाध्यक्ष,शिवकुमार धरमगुडे, निरंजन साहू, उत्तम साहू, डिशोक जांगड़े, तुमन साहू, उर्मिला साहू, सोहन कश्यप, भुनेश्वरी ठाकुर, ललित तिवारी संतोषी भुआर्य, बिंदेश्वरी सिन्हा, आशा बाई डेहरे, गोदावरी जांगड़े, ज्योति चतुर्वेदी, कमलेश्वरी जांगड़े, सुदामा डेहरे, मयंक जैन, रवि साहू, देवेंद्र सिन्हा, मुन्ना सिन्हा, हीरा सिन्हा, हेमलाल साहू, हेमलाल देशलहरे, घनश्याम सिंह, ललित साहू, विष्णु साहू, हेमंत साहू, गिरधारी ठाकुर, संतोष तिवारी, धर्मेन्द्र साहू, चेतन निषाद, विदेशी करभाल, इमन लाल, भोज साहू, दुलीचंद साहू, छगन लाल साहू, गौतम कौशिक, देवकुमार वैष्णव, हिरामन साहू, फिरोज निषाद, वेदप्रकाश निर्मलकर, खेम लाल गौतम, दिनेश ठाकुर, हेमन्त देशलहरे, हेमन्त साहू, दीनदयाल रात्रे, दीपेंद्र कुमार, नीरज कुमार, संजू निर्मलकर, दिनेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रमुख से उपस्थित रहे।
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास