Nbcindia24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 जन्मदिन दिवस पर भारती जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने शक्त्ति केन्द्र बूथ स्तर पर ककरेल रजही भर्तिटोला में आम जनो से मुलाकात किया और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री 72 वे जन्मदिन की जानकारी दी साथ ही साथ मे केन्द्र सरकार के दुवारा चलाये जा रहे योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकरी दिया गया उपस्थित आम जनों ने 12 आदिवासी जाति को अनुसूचित जनजाति समाज मे शामिल किए जाने पर प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त किए और डॉ देवेंद्र माहला जी ने फलदार पेड़ों का वितरण एवं रोपण किया गया । वनांचल ग्राम करेल में ग्राम में फलदार पेड़ों का रोपण किया ग्राम राजही में गोठान परिषर में में और भरिटोला के शाला परिसार के फलदार पेड़ों का रोपण किया इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से पोषण भुआर्य पुष्पजीत बैस अन्य ग्रामीण जन मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
प्रधानमंत्री मोदी जी आप शतायु हो_ डॉ देवेन्द्र माहला

Nbcindia24
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद में 20 साल से संगठन में सक्रिय महिला नक्सली जानसी ने किया आत्मसर्पण ,नगरी एरिया कमेटी की थी सचिव
नवा खाई ठाकुर जोहारनी पर्व हमारी संस्कृति,परंपरा और आस्था का पर्व है-अम्बिका मरकाम
गरियाबंद ब्रेकिंग @ नक्सल ऑपरेशन के जवानों के बीच पहुँचे डीजीपी अरुण देव गौतम.सबसे बड़े सफल नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को दी बधाई